
सभी निगाहें आरसीबी के विराट व दिल्ली के केएल राहुल पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के नौ मैचों में लगातार दूसरे और पांचवें अर्द्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हौसले आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी और कुल छठी जीत से बुलंद हैं। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स से अपने घर में मिली छह विकेट की हार का हिसाब चुकता करना है तो विराट कोहली को अपने दिल्ली के घरेलू मैदान पर वैसी ही बड़ी पारी खेलनी जैसी कि केएल राहुल ने बेंगलुरु के अपने घरेलू मैदान पर 93* रन की खेली थी। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के समान रूप से 12-12 अंक है लेकिन एक मैच कम खेलने अपनी बेहतर नेट रन नेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले पांच में तीन मैच जीते है और अपने घर बेंगलुरू सहित दो मैच हारे हैं। मैच के नतीजे में आरसीबी के विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल का बल्ले प्रदर्शन खासा अहम रहने वाला है।विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बना ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने इसी फिरोजशाह कोटला मैदान पर क्रिकेट खेल बड़े हुए हैं और इस पर दस पारियों में483 रन बनाए हैं। विराइ फिरोजशाह कोटला मैदान एक और बड़ी पारी खेल कर अपनी टीम को जिताने को बेताब होंगे।
दिल्ली के एक अच्छी बात यह है कि आरसीबी के सबसे कामयाब तेज गेदबाज हेजलवुड के खिलाफ पर पांच पारियों में मात्र एक बार आउट हुए है। वही आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज विराट काहली ने इस सीजन में जिन मैचों में अर्द्धशतक जड़े हैं उनमें टीम जीती है। दिल्ली कैपिटल्स के फिरोजशाह कोटला पर इस सीजन में खेले दोनों मैच बड़े स्कोर वाले रहे है। दिल्ली के लिए उसके दोनों लेग स्पिनर कुलदीप यादव और विपराज निगम ने गेंद को फ्लाइट कराने के साथ घुमा कर खासी कामयाबी हासिल की है। दिल्ली के कुलदीप यादव जो टीम टॉस जीतेगी उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत होगी।
विराट कोहली पांच अर्द्धशतकों सहित कुल 392 रन बना आरसीबी के लिए रन बनाने में शीर्ष मौजूदा सीजन में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल के अर्द्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को11 रन से हरा अपने घर में लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की थी। आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने दो अर्द्धशतक सहित 239 रन, देवदत्त पड्डीकल ने दो अर्द्धशतक सहित 230, रजत पाटीदार ने दो अर्द्धशतक सहित 222 रन, ट्रेविज हेड ने एक अर्द्धशतक सहित 165 रन बनाए है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने 8 मैचों में 12 विकेट, स्टार्क 8 मैचो में 11 विकेट, मुकेश कुमार ने 8 मैचो में 9 विकेट, लेग स्पिनर विपराज निगम 8 मैच में सात विकेट चटकाए हैं। आरसीबी को दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ हिसाब चुका लगातार तीसरी और कुल सातवीं जीत दर्ज करनी है तो फिर विराट, देवदत्त पड्डीकल के साथ पिछले दो मैच में नाकाम फिल साल्ट को बड़ी पारी खेलनी होगी।
वहीं केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सात मैचों में तीन अर्द्धशतक सहित 323 रन बनाए हैं, अभिषेक पोरेल ने एक अर्द्धशतक सहित 225, ट्रस्टन स्टब्ज ने 183 रन, अक्षर पटेल ने 174 रन तथा आशुतोष शर्मा ने एक अर्द्धशतक सहित 7 मैचों मे 136, करुण नायर ने चार मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 135 रन बनाए ह। फॉफडो प्लेसी का तीन मैच में एक अर्द्धशतक सहित कुल 81 रन बनाने के बाद चोट के चलते बाहर रहना दिल्ली कैपिटल्स को अखर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा संस्करण में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्ण के साथ सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाने वाले आरसीबी के अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबज जोश हेजलवुड (9 मैचों में 16विकेट) , बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (9 मैच, 12 विकेट), अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (8 मैच, 9 विकेट) और यश दयाल (9 मैच, 8 विकेट) से चौकस रहने की जरूरत है।
‘
अपनी फील्डिंग और चुस्त करने कीजरूरत
‘हम पॉवरप्ले में विकेट नहीं ले पाए लेकिन हमने मैच पर काबू बनाए रखा। मैच को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया। हमने कुछ विकेट चटका वापसी की और कुछ विकेट चटका लखनउ का 160 पर रोक दिया।पहले चोट के चलते मेरी गेंदबाज प्रभावित हुई। अब में बेहतर महसस कर रहा हू। मैंने इसमें पॉवरप्ले में गेंदबाजी की और लय में महसूस किया,हमारा ध्यान पिच औेर मैच अप पर था। हम अपनी फील्डिंग बेहतर कर सकते हैं। हमें अपनी फील्डिंग और चुस्त करने कीजरूरत है। अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान