अघोषित बिजली कटौती शीघ्र बंद नहीं की तो बड़ा आंदोलन होगा : विनीत त्यागी

If unannounced power cuts are not stopped soon, there will be a big movement:- Vineet Tyagi

दीपक कुमार त्यागी

बिजली की भारी कटौती के विरोध उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के दफ्तर राजनगर पर प्रदर्शन किया व जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल जी को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सोपा ।

जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है। इस भरी अघोषित कटौती से किसा,न छात्र, कामगार मध्यम व लघु कारखाने समेत पूरा जनमानस परेशान है ।सरकार का आलम यह है कि विद्युत दरों में मनचाही बढ़ोतरी कर लेती है जबकि वितरण से कोई सरोकार नहीं है। बारिश के मौसम में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में आशा के अनुरूप बारिश न होने के कारण खेतों में पानी की बहुत कमी है और बिजली की अंधाधुंध कटौती से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं। शहरी इलाके जैसे खोड़ा ,विजयनगर प्रताप विहार, मिर्जापुर जैसे इलाकों में भी बिजली न आने से नगर निगम के ट्यूबवेल का पानी आम जनमानस तक नहीं पहुंच रहा है। और लोनी में पानी की लाइनों में भी पानी नहीं आ रहा है।लोनी में बिजली की सप्लाई खभों की जगह बल्ली पर तार से बिजली सप्लाई दी जा रही है जिससे आमजन मानस की जान को खतरा बढ़ रहा है ऐसे हालात में बिजली और बारिश के पानी से शहरों की गाजियाबाद जिले के हालत खराब है और पूरे उत्तर प्रदेश में हालात बेहद खराब हो रहे है ।जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कभी बुलडोजर तो कभी ढाबे के कर्मचारियों की नेम प्लेट तो कभी हिंदू मुस्लिम तो कभी अल्पसंख्यकों को डराने धमकाने, तो कभी सरकार से सवाल पूछने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। बुनियादी सवाल को लेकर सरकार जहां आंखें मूंदे बैठी है। प्रदेश के जागरूक नागरिक होने के नाते कांग्रेस जनों का ऐसे में कर्तव्य बनता है कि सरकार की नाकामी से जनता को राहत दिलाए। अगर बिजली कटौती से योगी सरकार ने जनता को राहत नहीं दी तो प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी बडा आंदोलन करेगी

जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी से बिजली की अघोषित कटौती से राहत दिलाने और सरकार को जनता के प्रति जवाबदेही बनाने के लिए आग्रह किया

आज कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी) युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी, पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा,पूर्व महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत, मास्टर मंतराम नागर, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, अमन शर्मा, राकेश लोधी, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कृपा शंकर, राजेंद्र शर्मा, संजय, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता त्यागी ,सोनिया सिंह, सोना खान, नताशा, जिला संगठन प्रभारी अमोल वशिष्ठ, मेजर हाजी बाबू, यमन, डॉक्टर अख्तर खान, नवाब, अध्यक्ष हाजी आफताब, मोहम्मद नौशाद ,ज्ञानेंद्र त्यागी, अमित त्यागी, विजय कुमार त्यागी, आफताब, विकास कुमार, शिवम यादव, संदीप कुशवाह, नईम त्यागी, दीपक दिवाकर, तरुण रावत ,लाल जी प्रसाद, अक्षय वीर ,शबनम, मुस्तकीम, सीता, रेखा रानी ,मीणा त्यागी, ओझा, सुभाष कुमार, तरुण, आजाद सिंह, उदय सिंह पाल, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।