
नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) रिंग रोड पर *एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् के ‘रजत जयंती वर्ष’ के उपलक्ष्य में “एकल श्री राम कथा” का भव्य आयोजन
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा ने कहा कि आज की परिस्थितियों में यदि हमें विश्व को युद्ध रहित करना है तो पूरी दुनिया को भारत की वैदिक फ़िलॉसफ़ी को अपनाना होगा।
दिल्ली के पंजाबी बाग जन्माष्टमी स्टेडियम में आयोजित एकल श्री राम कथा के छठें दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराते हुए उन्होंने कहा कि भारत के वैदिक दर्शन को आत्मसात किए बिना विश्व में शांति,भाईचारा सद्भाव एवं विश्व बंधुत्व का वातावरण निर्मित नहीं होगा तथा हिंसक प्रवृतियों के कारण सभी देशों को शिक्षा एवं मानव कल्याण के मुकाबले सुरक्षा (डिफेंस) के बजट पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा ।
कथा व्यास ओझा जी ने कहा कि विश्व मानवता को इसे समझना होगा अन्यथा
आसुरी बुद्धि के लोगों की कुंठित मानसिकता के कारण दुनिया,हमेशा हिंसा और आतंकवाद का दंश झेलती रहेगी । उन्होंने कहा कि भारत का सनानत धन शाश्वत हैं । वैदिक परंपराओं के अभेद ज्ञान को नहीं जानने वाले ही लोग ही आतंकवादी ही बनते है । कथा व्यास ओझा जी ने कहा कि भगवान राम ने दुनिया को बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का मार्ग दिखा कर और राम राज्य स्थापित कर सम्पूर्ण मानव जाति का कल्याण किया।
कथा व्यास ओझा ने अपने मुखारविन्द से श्री राम विवाहोत्सव कथा प्रसंग का संक्षिप्त व्याख्यान किया। उन्होंने राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का प्रभावी वर्णन करते हुए कहा कि विश्व को एक परिवार मानने,विश्व बंधुत्व की भावना और सृष्टि के हर जीव के प्रति दया रखना ही हिंदू फिलोसफ़ी में मूल भावना में निहित है वरना, आज हर कोई अपनी सौच और साम्राज को फैलाने की कुत्सित मानसिकता से ग्रसित है।
ओझा जी ने कहा कि भारत में जितने भी अवतार हुए है उन्होंने अजात शत्रु बन कर विश्व में काम,क्रोध,मद (अहंकार ),लोभ और हिंसा भावों को समाप्त करने के साथ ही जन कल्याण के कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व को भारत की वैदिक संस्कृति के अनुरूप ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है । साथ ही ऐसे उपाय करने होगे जो मानव चरित्र के निर्माण में भगवान राम जैसे चरित्र विकसीत करने वाली हों। दुनिया को विध्वंस से बचाये तथा सृजन के मार्ग पर आगे बढ़े।
दिल्ली के विशेष लोगों ने सुनी रामकथा
गुरुवार को स्वामी बालकानंद जी महाराज एवं अजय याग्निक जी के अलावा लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत एवं राजू विस्ता, दिल्ली भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू आदि गणमान्य अतिथियों ने राम कथा सुनी और कथा व्यास भाईश्री रमेश भाई ओझा का आर्शीर्वाद लिया।
एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहें ‘रजत जयंती वर्ष’ के उपलक्ष्य में पर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम रिंग रोड नई दिल्ली में गुजरात के सुप्रसिद्ध कथा व्यास भाईजी रमेश भाई ओझा के सानिध्य में आयोजित इस भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और श्रोता पहुँच रहें हैं ।
गुरुवार को एकल सुरताल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही पंचमुखी शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े एकल अभियान पर एक प्रभावी पावर प्रस्तुति भी दी गई ।
इस अवसर पर एकल अभियान भारत लोक शिक्षा परिषद ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल, ट्रस्टी ओम प्रकाश सिंघल, विनीत कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार जिंदल, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, विवेक नागपाल मुख्य यजमान अनिल गुप्ता , मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीरज रायजादा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकड़ीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे |
कथा के दौरान प्रतिदिन 108 गांव के ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन सहस्र चंडी महायाग में पूजा पाठ हवन आदि वैदिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जा आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश भर से कई पूज्य संत, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ एवं सामजिक महानुभावों का आगमन भी हों रहा है । इस अवसर पर अयोध्या के भव्य एकल श्रीराम मंदिर की आलोकित आकर्षण झाँकी के प्रदर्शन के साथ ही लाइव एकल स्कूल, लाइव कंप्यूटर लैब एवं एम्बुलेंस और एकल अभियान के सभी आयामों की प्रदर्शनियाँ आयोजन भी किया जा रहा है तथा राम कथा का हर एकल स्कूल में लाइव प्रसारण भी हो रहा है।