आईफा अवार्ड 2025 राजस्थान की राजधानी जयपुर में छोड़ गया अविस्मरणीय यादें

IIFA Awards 2025 left unforgettable memories in Jaipur, the capital of Rajasthan

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा अवॉर्ड 2025) का सिल्वर जुबली आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में रविवार को सम्पन्न हुआ। जब आईफा अवॉर्ड अपने चरम था तब पूरा देश चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में हुए फाइनल में भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड पर विजय पताका फहराने का जश्न मना रहा था। इसी वजह से भी देश के सभी टीवी चैनलों पर भारत की ऐतिहासिक विजय की धूम मची रहीं,फिर भी आईफा अवार्ड भी कवरेज में कमतर नहीं रहा।

भारत में मुंबई के बाद पहली बार आईफा अवॉर्ड राजस्थान के खूबसूरत शहर जयपुर में हुआ है।साथ ही यह भव्य और शानदार आईफा अवार्ड 2025 का आयोजन विश्व हेरिटेज सूची में शामिल गुलाबी नगरी जयपुर में कई अविस्मरणीय यादें छोड़ गया।

जयपुर के सीतापुरा प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 8 और 9 मार्च को आयोजित आईफा अवॉर्ड 2025 के इस दो दिवसीय इस भव्य आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें बॉलीवुड के मशहूर सितारों के साथ ही राजनीतिक हस्तियों का तड़का भी लगा तथा समारोह के कारपेट एवं मंच नेता और अभिनेताओं की हलचल से गुलजार रहें।

आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी तथा अन्य राजनेता भी चले। जोधपुरी सूट पहनकर आईफा डिजिटल अवार्ड में पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने आईफा के आयोजन के लिए विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। साथ ही कहा कि राजस्थान में आईफा की सिल्वर जुबली से न केवल राजस्थान के लोगों को इस ग्लैमर जगत से जुड़ने का मौका मिला है, बल्कि इस इवेंट के जयपुर में आयोजित होने से राजस्थान के टूरिज्म को एक नई ऊंचाई मिलने वाली है. आने वाले वर्ष में निश्चित रूप से इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आईफा का यह बड़ा आयोजन सौभाग्य से भारत की धरती पर हो रहा हैं । इस तरह के आयोजन बदलते हुए भारत का परिचय दे रहें है। इस तरह के इवेंट, मीटिंग और कार्यक्रम का आयोजन कहीं न कहीं टूरिज्म को एक नई ऊंचाई देता है। जी 20 की प्रेसीडेंसी जब भारत में आई और उसके बाद देश के 60 स्थानों पर जब इस तरह के बड़े कॉन्फ्रेंस हुए और उसके बाद देश में एक विश्वास कायम हुआ कि इस तरह के बड़े आयोजन यहां किए जा सकते हैं। वर्ष 2024 में सरकार बनने के ठीक 45 दिन बाद भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय ने वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की मीटिंग आयोजित की, जिसमें 170 देश के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महज 45 दिन में उस इवेंट को आयोजित करना, अपने आप में भारत की बढ़ी हुई क्षमता का परिचायक था। भारत ने जब ये क्षमता अर्जित की तो भारत को देखने का कौतूहल पूरे विश्व में बढ़ा और भारत को देखने का नजरिया बदला। राजस्थान सहित पूरा भारत आने वाले समय में इस तरह के बड़े इवेंट्स की मेजबानी करेगा। आने वाले समय में इस इंफ्रास्ट्रक्चर को और विस्तार देते हुए राजस्थान में इससे बड़े कन्वेंशन ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि जब मैं कोरिया की यात्रा पर गया था तब वहां एक बिजनेसमेन ने राजस्थान में आकर शादी करने की इच्छा जताई थी,लेकिन जहां वह शादी रचाना चाहते थे वहां एक साल की वेटिंग थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल से अब तक 150 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज जैसे कई शूट राजस्थान में हुए हैं। चितौड़गढ़ के किले पर फिल्माया हुआ गीत ”आज फिर जीने की तमन्ना है” आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ग्रीन कारपेट पर रेड और पिंक कलर की साड़ी पहने दिखीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह का यह बड़ा आयोजन जो राजस्थान में हो रहा है, ये लास्ट नहीं हैं । वो इस तरह के और भी आयोजन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गर्व है कि इतना बड़ा इंटरनेशनल स्तर का आयोजन राजस्थान में हुआ है। ये राजस्थान वासियों के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है और ये बस एक शुरुआत है। उन्होंने बताया कि ये सेलिब्रिटीज अलग-अलग जगह पर गए. उसकी छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाई गई है, जिन्हें पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया पर भी चलाया जाएगा। उन्होंने इसमें राजस्थान टूरिज्म के बारे में बात की है। इससे राजस्थान का टूरिज्म और बढ़ेगा। फिल्म शूटिंग होगी और राजस्थान की आर्थिक स्थिति और मजबूती पर आएगी। राजस्थान में फिलहाल टूरिज्म इकोनॉमी को 12 प्रतिशत कंट्रीब्यूट करता है। हमारी कोशिश हैं कि ये कंट्रीब्यूशन 25-50 प्रतिशत तक बढ़े, क्योंकि राजस्थान के पर्यटन में इतना पोटेंशियल है.

होली के रंग बिरंगे त्यौहार के पहले हुए इस मेगा इवेंट के चलते जयपुर में देशी विदेशी सैलानियों का सैलाब उमडा है तथा होटलों की कीमतें आकाश को छुई । राजस्थान अपनी सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और अद्भुत पर्यटन स्थलों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में आईफा अवार्ड जैसे भव्य आयोजन होने से प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्ध मिली हैं। जयपुर में पहली बार बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो,आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी से राजस्थान को काफी लाभ होने से जयपुर देश विदेश में सुर्खियों में रहा है।

ऐतिहासिक नगर जयपुर में आईफा की सिल्वर जुबली ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ की थीम पर हुई।
इस भव्य और आकर्षक आयोजन के लिए आयोजन स्थल जेईसीसी पर एक भव्य स्टेज बनाया गया। जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध स्थलों की अमिट छाप भी दिखी। फिल्मी सितारों और अतिथियों को माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान सहित बॉलीवुड के अन्य बेहतरीन कलाकारों को एक मंच पर देखने और मिलने का अवसर मिला।

जयपुर में हुए इस यादगार आयोजन ने राजस्थान को पहले से भी अधिक हैनिंग डेस्टिनेशन की संभावनाओं को बढ़ाया है। यहां के ऐतिहासिक स्मारकों के साथ ही महलों, किलों और हवेलियों तथा अन्य हेरिटेज स्थलों में पर्यटन विकास के साथ ही जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर और कोटा बूंदी तथा कई नई जगहों को फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। प्रदेश की नई पर्यटन और फिल्म नीति के तहत राज्य में 3000 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है, जिससे फिल्म उद्योग में 1.5 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

आईफा अवार्ड के राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने से राज्य के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए दरवाजे खुलने की संभावनाएं बढ़ गई है। इस मेगा इवेंट से न सिर्फ राजस्थान को एक नया टूरिज्म हब बनने का मौका मिलेगा, बल्कि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए भी शानदार माहौल भी बनेगा। इस साल का यह सबसे भव्य समारोह राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा,इन्हीं अविश्वसनीय यादों की उम्मीद करते हुए,आईफा अवार्ड 2025 का सिल्वर जुबली समारोह गुलाबी शहर जयपुर की शानदार मेजबानी के रुप कुल मिलाकर, एक सफल आयोजन रहा हैं जिसने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया हैं।