जामताड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, 293 कार्टून नकली शराब जब्त

Illegal liquor factory busted in Jamtara, 293 cartoon spurious liquor seized

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जामताड़ा : जामताड़ा में पुलिस ने सदर थाना अंतर्गत मोचियाईडीह गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 293 कार्टून नकली विदेशी शराब, उपकरण और भारी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद किया। छापेमारी की भनक मिलते ही मुख्य सरगना और उसका सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने बताया कि बरामद नकली विदेशी शराब और स्प्रिट का बाजार मूल्य 23 लाख रुपए के करीब है। फरार कारोबारी की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।