दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश शासन , आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज आबकारी विभाग की टीम गाजियाबाद द्वारा मुखबिर की सूचना उपरांत आशू मलिक पुत्र स्व विजेंद्र मलिक निवासी ख़ुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर, गाज़ियाबाद के घर दबिश दी गई । दबिश के दौरान अभियुक्त के घर से 74 पौवे मोट्टा ब्रांड देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य बरामद हुई। अभियुक्त की निशानदेही पर बबलू टूंडा नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई। बबलू टूंडा मौक़े से फ़रार हो गया, परंतु उसके घर की तलाशी लेने पर 19 पौवे ARISTROCRAT PREMIUM विदेशी मदिरा दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य , 32 पौवे NIGHT BLUE देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य, 29 पौवे Race-7 देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य तथा 330 पौवे संतरा ब्रांड देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुए। इस प्रकार कुल 484 पौवे (87.12 लीटर, लगभग 10 पेटी) बरामद अवैध शराब को ज़ब्त कर तथा अभियुक्त को गिरफ़्तार कर, थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 के तहत पकड़े गए तथा फरार अभियुक्त के ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत कराया गया।