राष्ट्र के विकास में सिख समाज का महत्वपूर्ण योगदान

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आयोजित “युवा सिख सम्मेलन” में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में सिख समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड के नवरत्नों में श्री हेमकुंड साहिब तक रोपवे सुविधा का शिलान्यास करने के साथ ही श्री दरबार साहिब के लिए एफसीआरए पंजीकरण सुविधा, लंगर में कर को समाप्त करना, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन जैसे अनेक कार्य किए गए हैं।

धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सिख युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के साथ ही उन्हें नए अवसर प्रदान करते हुए सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत सिख समाज के लोग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।