
प्रमोद शर्मा
नई दिल्ली : दिल्ली व्यापार महासंघ (पंजी.) और दिल्ली हिंदुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन (पंजी.) का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मुलाकात कर पुरानी दिल्ली के रिडेवलपमेंट प्लान पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में वरिष्ठ सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारियों की सहायता से तैयार किया गया चाँदनी चौक का मॉडल रिडेवलपमेंट प्लान मंत्री जी को प्रस्तुत किया गया। इस प्लान में पुरानी दिल्ली की जर्जर और भीड़भाड़ वाली संरचना को आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजारों में बदलने का रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूरे प्लान को गहराई से समझा और कई तकनीकी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की, इस प्लान में शामिल दुकानों के स्वामित्व, किरायेदारी और कटरा प्रणाली का समाधान
• गलियों और सड़कों की श्रेणीकरण व्यवस्था
• हेरिटेज बिल्डिंग की सुरक्षा
• व्यापारिक गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से स्थानांतरित करने की योजना का प्लान था
इस अवसर पर दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज बवेजा ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित चार पुराने क्लबों में से तीन पहले ही सरकार के अधीन आ चुके हैं और चौथे क्लब को भी सरकार अपने अधीन लेने की प्रक्रिया में है। उसी परिसर में एक बड़ा पार्किंग स्थल भी है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि इस पूरे क्षेत्र में एक भव्य बहुमंज़िला मार्केट कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाए, जहाँ चाँदनी चौक की सभी दुकानों—कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, चश्मे तथा अन्य प्रमुख व्यापार—को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, साफ-सुथरे और आकर्षक स्वरूप में स्थानांतरित किया जा सके।
विशेष रूप से, इस नये मार्केट कॉम्प्लेक्स में एक स्पेशल फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, जिसमें पुरानी दिल्ली के लज़ीज़ व्यंजन उपलब्ध होंगे। यह फूड कोर्ट न केवल दिल्लीवासियों बल्कि पूरे विश्व से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करेगा, जहाँ वे एक ही स्थान पर पुरानी दिल्ली के स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे।
यह मॉडल न केवल व्यापार को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगा, बल्कि यहाँ के निवासियों को एक बेहतर और रहने योग्य वातावरण भी मिलेगा। इससे हेरिटेज भवन संरक्षित रहेंगे और चाँदनी चौक की ऐतिहासिक गरिमा में चार चाँद लगेंगे।
साथ ही, यह प्रयास दिल्ली के टूरिज़्म इंडस्ट्री को भी एक नई पहचान देगा, क्योंकि विश्वभर से आने वाले पर्यटक चाँदनी चौक, लाल किला, जामा मस्जिद, सीस गंज गुरुद्वारा, गौरी शंकर मंदिर और फतेहपुरी मस्जिद जैसी ऐतिहासिक धरोहरों का सहज अनुभव कर सकेंगे।
पूरी प्रस्तुति देखने और सुनने के बाद मंत्री सिरसा ने सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विस्तृत प्रस्ताव लिखित रूप में दे जिसे मुख्यमंत्री महोदया के समक्ष रखा जाएगा और दोबारा बैठक कर इस दिशा में आगे बढ़ने का ठोस प्रयास किया जाएगा।