ओ पी उनियाल
देहरादून : विधानसभा क्षेत्र भीमताल में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास से जुड़ी ₹112 करोड़ से अधिक की 17 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ₹9.50 करोड़ से भीमताल-देवीधुरा सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम, नए रोडवेज बस स्टेशन और अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण मनोयोग तथा प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि उत्तराखंड की डेमोग्राफिक संरचना, सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक संतुलन को सुरक्षित रखते हुए विकास की गति को और तेज किया जाए। प्रदेश की डेमोग्राफी को असंतुलित करने का प्रयास करने वाले तत्वों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।





