गया में एक महिला सीने पर कलश रख कर मां दुर्गा की कर रही है आराधना

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गया : गया में एक महिला सीने पर कलश रख कर मां दुर्गा की कर रही है आराधना,बेटे की दोनो आंख होने लगी थी खराब,डॉक्टर ने भी दे दिया था जवाब, फिर दुर्गा मां से मांगी थी मन्नत, बेटे की आंख हो जाएगा ठीक तो करेंगे 9 दिन तक कलश रख कर आराधना,अब मन्नत हुई पूरी तो निभा रही है अपना वादा।

गया शहर के चंदौती मोड़ स्थित महावीर मंदिर में एक महिला अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में लीन है। यह महिला औरंगाबाद जिले की रहने वाली शोभा उर्फ संघ्या सिंह है जो मगध कॉलोनी रोड नंबर 3 में किराए के मकान में रह रही है। महिला नौ दिनों तक बिना अन्न जल ग्रहण किए उसी आस्था में रहने का प्रण ठानी है।बेटा आदित्य सिंह बताते है कि मेरा दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया था इसके बाद मम्मी ने मां दुर्गा माता से मन्नत मांगी थी,की मेरे पुत्र का आंख की रोशनी आ जायेगी तो मैं 9 दिन तक आराधना करूंगी,और जब मन्नत पूरी हुई तो जी संकल्प ली थी उसे अब पूरा कर रही है। महिला एक छोटा-मोटा पार्लर की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है उनके पति की 2012-13 में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

वही महावीर मंदिर में दर्जनों महिलाएं पूरे भक्ति भाव से पूजा में भी लीन है और कीर्तन कर रही है इस महिला की अब सभी जगह तारीफ हो रही है क्योंकि अब तक पुरुष के द्वारा है सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना में लोग करते थे लेकिन गया में पहली बार किसी महिला के द्वारा 9 दिनों तक अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रही है जो काबिले तारीफ है और यह दर्शाता है कि महिला अगर ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती है।