
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कन्नौज : कन्नौज जिले में शनिवार देररात समुदाय विशेष के अराजक तत्वों ने एक नगर पालिका परिषद के ट्यूबेल आपरेटर बृजेश यादव पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौके पर बृजेश को बचाने पहुॅंचे बजरंग दल के जिला संयोजक आकाश वाजपेयी पर भी चाकुओं से हमला कर दिया।
पुलिस ने रविवार को आरोपी चाॅंद मोहम्मद और उसके अन्य चार साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गयीं है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस घटना को लेकर बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुँच कर पुलिस को जल्द सख्त कार्यवाही करने और आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने का अल्टीमेटम दिया है।