मथुरा जिले में सभी ताजिये गमगीन माहौल एवं सादगी के साथ कर्बला में किए गये सुपुर्द ए खाक

In Mathura district, all the Tajiyas were laid to rest in Karbala with sad atmosphere and simplicity

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मथुरा : मथुरा जिले में सभी ताजिये गमगीन माहौल एवं सादगी के साथ कर्बला में सुपुर्द ए खाक किये गये। यौमे आशूरा सभी मुसलमानों के लिए बहुत अहम दिन माना जाता है। इस दिन पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कर्बला में शहादत का जाम पीया‌ था। हज़रत इमाम हुसैन इंसाफ के पैरोकार और इंसानियत के तरफदार थे इसलिए उन्होंने ज़ालिम बेईमान बादशाह यजीद की बैअत कुबूल नही की। हज़रत इमाम हुसैन ने हक इंसाफ के लिए इंसानियत का परचम लहराया जुलूस में ताजियों को देखने के उत्सुक हजारों की संख्या में नोजवान, बुजुर्ग व महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह जगह बड़ी संख्या में मीठे दूध की सबील, कोल्ड ड्रिंक, खीर, जर्दा, लंगर खाना आदि वितरण किया किया गया।