
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नागपुर : नागपुर शहर के बाहरी छोर पर स्थित कामठी उपनगर में बीते 31 मार्च को 4000 से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक शिव तांडव स्तोत्र गायन कार्यक्रम की भव्यता देखने लायक थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने की, जबकि उदघाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन शिवराज्य प्रतिष्ठान कामठी द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख भूमिका नागपुर स्टेट के महाराजा श्रीमंत राजे मुधोजी भोंसले की थी। सभी ने एक साथ सस्वर गायन कर वातावरण को शिवमय कर दिया।
इस अवसर पर नागपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और व्यवसाई किशोर सिंह समेत नागपुर के तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर शिव तांडव स्त्रोत गायन में भाग लिया।