
रविवार दिल्ली नेटवर्क
यूपी के गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार ने प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद माफिया हैं और जिस तरह गधे को सब गधे दिखते हैं उसी तरह उन्हें भी सब माफिया दिखाई देते हैं जबकि वह खुद माफियाओं के सरदार हैं। जनता जान चुकी हैं कि कौन माफिया है ।
इसके जवाब में सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि संजय सिंह गंगवार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री पर दिये जा रहे बयान भाजपा मे अपनी खिसकती हुई जगह को बचाने के लिये दिये जा रहे है, क्यूंकि वह जान चुके है 2027 मे उनका टिकट कट रहा इसलिए अपनी टिकट बचाने को और भाजपा के बड़े नेताओं को खुश करने के लिये इस तरह की चापलूसी अपने बयानों द्वारा कर रहे है।