देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. के द्विवार्षिक चुनाव में अनिल वर्मा अध्यक्ष व डॉ.वी.डी.शर्मा महासचिव निर्वाचित

In the biennial elections of Devbhoomi Journalist Union, Regd. Anil Verma was elected President and Dr. V.D. Sharma was elected General Secretary

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) उत्तराखण्ड के द्विवार्षिक चुनाव 2025-2026 में वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष एवं डॉ.वी.डी.शर्मा प्रदेश महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।

उक्त घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी डॉ.चंद्र सिंह तोमर “मयंक” एवं अशोक खन्ना ने संयुक्त रूप से बताया कि इनके अतिरिक्त सुभाष चंद्र जोशी व कुंवर राज अस्थाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शशिकांत मिश्रा कोषाध्यक्ष, सिद्धनाथ उपाध्याय व महेंद्र सिंह नेगी सचिव, श्रीमती सरोजनी सेमवाल व दीपक धीमान संगठन सचिव, श्रीमती प्रेमलता भरतरी व राजेश भटनागर प्रचार सचिव निर्वाचित हुए। इनके अतिरिक्त विजय जायसवाल, भुवन उपाध्याय, संजीव शर्मा, तेजराम सेमवाल, हरेंद्र प्रसाद, राजेश शर्मा, अमित सहगल, डा.जमशेद उस्मानी, संजय गर्ग, अशोक कुमार पांडे सदस्य कार्यकारिणी चुने गए।

चुनाव से पहले पूर्व अध्यक्ष विजय जायसवाल द्वारा अध्यक्षीय आभार, पूर्व कोषाध्यक्ष सिद्धनाथ उपाध्याय द्वारा आय–व्यय ओडिट रिपोर्ट एवं महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा द्वारा द्विवार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने पर दोनों चुनाव अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया गया। आम सभा व चुनाव प्रक्रिया में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।