आरसीबी और राजस्थान के बीच फाइनल में स्थान बनाने के लिए रोचक संघर्ष की आस

  • रजत व विराट के रंग में आने से आरसीबी को जीत की उम्मीद
  • चहल, कृष्ण, बोल्ट व सेन से आरसीबी को रहना होगा चौकस
  • आरसीबी के सामने बटलर,संजू, पड्डïीकल व हेटमायर को रोकने की चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी ) का 2022 आईपीएल क्रिकेट के दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाना साबित करता है कि किस्मत बहादुर का साथ देती है। विराट कोहली के अद्र्धशतक से अंतिम लीग मैच में गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से जीत के बाद भी आरसीबी की सांसें अटक गई थीं । मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर बेहद रोमांचक अंतिम लीग मैच में पांच विकेट से जीत से आरसीबी की प्ले ऑफ इलिमिनेटर में खेलने की राह खुली। किस्मत से मिले इस मौके को भुनाते हुए रजत पाटीदार के बेहतरीन अविजित शतक की बदौलत आरसीबी ने इलिमिनेटर में लखनउ सुपर जायंटस को कोलकाता में 14 रन से हरा राजस्थान रॉयल्स से अहमदाबाद में शुक्रवार को क्वॉलिफायर 2 में भिडऩे का हक हासिल किया। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में अब क्वॉलिफायर 2 में जीत के साथ फाइनल में स्थान बनाने के लिए बेहद रोचक संघर्ष की आस है। लीग की समाप्ति पर दूसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलिफायर 1 में शीर्ष पर रही गुजरात टाइटंस से कोलकाता में सात विकेट से हार के बावजूद क्वॉलिफायर 2 खेलने और फाइनल में स्थान बनाने का एक और मौका मिला है। राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच क्वॉलिफायर 2 की विजेता फाइनल में रविवार को पहली बार शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

विराट कोहली ,रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के सही वक्त पर रंग आने से आरसीबी के राजस्थान रॉयल्स पर क्वॉलिफायर 2 में जीत के साथ फाइनल में पहुंचने की बहुत उम्मीद है। राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा संस्करण में अपने दूसरे मैच में आरसीबी को 27 रन से हराया था। दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा संस्करण में पहले मैच सहित आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल में अपने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। आरसीबी को राजस्थान से सीजन में दूसरे मैच में मिली हार का हिसाब चुकता उसके खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखना है तो तीन अद्र्बशतकों सहित रन बनाने में आगे चल रहे उसके कप्तान फाफ डू प्लेसी (443), दो अद्र्धशतक जड़ चुके विराट कोहली (334) के साथ बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे दिनेश कार्तिक(324), ग्लेन मैक्सवेल (227)के साथ बेहद अहम इलिमिनेटर में लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ नॉटआउट शतक जडऩे वाले रजत पाटीदार (275 रन) को बल्ले से बढिय़ा प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के फॉफ, विराट, कार्तिक और रजत को मौजूदा आईपीएल में विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (26 विकेट), ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (11 विकेट) के साथ खास तौर पर रफ्तार के सौदागर प्रसिद्ध कृष्णा (15 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (14 विकेट), कुलदीप सेन (8 विकेट) और ओबेद मेकॉय(8 विकेट) से खासतौर पर चौकस रहना होगा।

आरसीबी के सामने मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन शतक और चार अद्र्बशतक सहित रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे राजस्थान के जोस बटलर (718 ), दो-दो अद्र्धशतक जड़ चुके कप्तान संजू सैमसन (421) व यशस्वी जायसवाल(215) , एक-एक अद्र्बशतक जड़ चुके देवदत्त पड्डïीकल (365) , शेमरॉन हेटमायर (301) के साथ रेयन पराग (168) और रविचंद्रन अश्विन(185रन) को रोकने की मुश्किल चुनौती है। आरसीबी के लिए मुश्किल हो जाएगा। मौजूदा सीजन में विकेट चटकाने में दूसरे नंबर पर चल रहे आरसीबी के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (25 विकेट) के साथ चतुर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (19 विकेट), जोश हेजलवुड (18 विकेट), मोहम्मद सिराज (9 विकेट) सूझबूझ से गेंदबाजी कर राजस्थान के बटलर, यशस्वी ,संजू और हेटमायर को सस्ते में आउट कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा सकते हैं।

क्वॉलिफायर 2 : राजस्थान रॉयल्स वि. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, शाम साढ़े सात बजे से।