- सभी का फोकसअपनी योजना को अमली जामा पहनाने और अच्छी हॉकी खेलने पर
- पहली प्राथमिकता जू. हॉकी विश्व कप में अगले चरण में प्रवेश करने पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर उत्तम सिंह की अगुआई भारत एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान का आगाज पूल सी में मंगलवार को अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के खिलाफ बुकित जलील हॉकी स्टेडियम, क्वालालंपुर में मैच से करेगा। 2016 की चैंपियन भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का दक्षिण कोरिया के खिलाफ खासा बेहतर है। दोनों जूनियर टीमों बीच खेले छह में से तीन मैच भारत ने और दो दक्षिण कोरिया ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय जूनियर टीम दक्षिण कोरिया जूनियर टीम के खिलाफ अब तक बेहतर रिकॉर्ड के कारण आत्मविश्वास से खेलने उतरेगी। दोनों जूनियर टीमें अंतिम बार इस साल जूनियर एशिया कप सेमीफाइनल में भिड़ी थी और तब भारत ने दक्षिण कोरिया को 9-1 के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।
भारतीय जूनियर टीम पूल सी मेशं अपने अगले मैचों 7 दिसंबर को स्पेन और 9 दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगी। हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी। चारों क्वॉटर फाइनल 12 दिसंबर को, दोनों सेमीफाइनल 14 दिसंबर को तथा फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।
कप्तान उत्तम सिंह भारत की भुवनेश्वर में 2021 में हुए जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम का हिस्सा थे। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान उत्तम सिंह दक्षिण कोरिया जूनियर टीम के के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘जूनियर विश्व कप में खेलने के लिए हमारा इंतजार अंतत: अब खत्म होने को है । हमे दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने पहले मैच में अच्छे आगाज का भरोसा हैं। हम हाल ही दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेल चुके हैं और हम चुनौती से वाकिफ हैं। सभी का फोकसअपनी योजना को अमली जामा पहनाने और अच्छी हॉकी खेलने पर रहेगा। इस जूनियर विश्व कप में हमारा ध्यान मैच दर मैच आगे बढऩे पर रहेगा। हमारी प्राथमिकता जीत के साथ आगाज कर अगले मैचों में भी बढिय़ा प्रदर्शन कर जूनियर विश्व कप में अगले चरण में प्रवेश करने पर है।’
चौकस रह अच्छा आगाज करना होगा : सीआर कुमार
भारतीय जूनियर टीम के कोच सी आर कुमार ने कहा, ‘ हमारे खिलाडिय़ों ने बहुत मेहनत कर खुद को जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार किया है। दक्षिण कोरिया एक बढिय़ा टीम है और हम आप उसे हल्के नहीं ले सकते हैं। यह बड़ा मंच है हम अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्म्मान करते हैं और हमें चौकस होकर रहना होगा और अपनी ताकत पर भरोसा कर अच्छा आगाज करना होगा।’
मैच का समय: भारत वि. द. कोरिया (दोपहर ढाई बजे, भारतीय समयानुसार)
प्रसारण : वियाकॉम स्पोटर्स 18, 3 व स्पोटर्स 18-1 एचडी।