नववर्ष में सूख- दुःख भूल नई शुरुआत करें

नृपेन्द्र अभिषेक नृप

नूतन वर्ष हम सभी के लिए एक खूबसूरत मौका होता है, जो हम सभी को एक नवीन शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से याद रखें कि पिछले साल के दुःख के लिए इस साल कोई आंसू बर्बाद करने की जरूरत नहीं होती है । नव वर्ष एक ऐसा उत्सव है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। नव वर्ष दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस नए साल में हर इंसान खुद को अपने – अपने तरीक़े से बदलने का प्रयास करता है और पुराने साल के बुरे वक्त को भुला कर नए साल के नए सूर्योदय में नया शुरुआत करने का प्रयास करता है।

गुज़रे साल से ले जीवन में सबक

गुज़रा हुआ समय या यों कहें कि बीता हुआ साल जिंदगी में कई अलग-अलग उतार-चढ़ाव से भरा होता है, जिसमें अच्छी और बुरी दोनों ही यादें हमारे पास होती हैं। हमारा पूरा एक साल हमें बहुत कुछ सीखाकर जाता है। बीते साल में हमें गम और खुशी दोनों का अहसास होता लेकिन नए साल में हम केवल ऐसी कामना करते हैं कि आने वाला साल हम सभी के जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये। हम पिछली गलतियों से सीखकर नए साल में प्रवेश करते हैं और कोशिश करते हैं कि वह गलतियाँ हम आगे दोबारा कभी न करें।

साल के पहले दिन से ही बेहतर शुरुआत करें

ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा। हमें नया साल नई आशाएं, उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से इसका स्वागत करते है। नया साल एक खाली पन्नों की किताब की तरह खड़ा होता है। अब यह हमारे ऊपर है हम उस पहले पन्ने पर क्या लिखेंगे? इस किताब को अवसर कहते हैं और पहला पन्ना पहला दिन है। इसीलिए साल के पहले दिन अपने जीवन मे तरोताजा हो कर सपनों को पूरा करने की नींव रखें और उसे पाने का निरंतर प्रयास करें।

नए साल का मतलब होता है जिंदगी की नवीन शुरुआत और मानसिक तौर पर नया साल हमें अवसर देता है कि अपनी स्लेट को साफ करके उसमें नई इबारत लिखने का प्रयास करें । इस समय हमारे अंदर जो भाव उठते हैं, वे हमें अपना लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तभी पूरे वर्ष स्वयं को स्फूर्तिवान और सकारात्मक महसूस कर सकते हैं।

नए संकल्प लेना भी फायदेमंद

हमेशा से देखा गया है कि आपकी सफलता और खुशी आप के कर्तव्यों में ही निहित होती है। इसीलिए खुश रहने के लिए संकल्प लेना चाहिए और कठिनाईयों से लड़ने के लिए अपने आप को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए । इन संकल्पों को पूरा करने के लिए हमें हौसले और आत्मविश्वास की जरूरत होगी। हौसले और आत्मविश्वास से काम लेंगे, तो जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने और अपने लक्ष्य को पूरा करने का उत्साह बना रहेगा। एक वक्त यही उत्साह हमारी जिंदगी में ढेरों खुशियां भर देगा।

नए वर्ष को सभी दूसरे वर्षों की तुलना में बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। हमें कुछ ऐसी चीजें करने का सकल्प लेंना चाहिए जिसे हम हमेशा से करना चाहते हों। किसी भी साल का अंत न तो अन्त होता है और न ही साल की शुरुआत बल्कि इसे हम अपने अनुभव से मिलने वाले विवेक के साथ आगे बढ़ते जाने का प्रयास करना चाहिए , जो कि हमारे जीवन मे नवीन ऊर्जा भर देगा।

जीवन में नए साल का महत्व

हर देश और हर व्यक्ति के लिए नए साल का बहुत महत्व होता है। नया साल हमें नए काम करने के लिए प्रेरित करता है; यह हमें नए उत्साह और आनंद के साथ जीवन जीने की ऊर्जा देता है। नए साल में हम पिछले साल की गई गलतियों से सीखते हैं और फिर एक नया संकल्प या शपथ लेते हैं और पूरी ऊर्जा के साथ काम को पूरा करना शुरू करते हैं, जिससे हमें सफलता मिलती है। यह एक त्योहार की तरह है जो हमारे अंदर नई ऊर्जा लाता है, जिससे हमारे जीवन में नए साल का महत्व बढ़ जाता है।

नया साल एक नई शुरूआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। जिस प्रकार हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्‍कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, उसी तरह जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की अपेक्षा आने वाले अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

नए साल का दिन सभी लोगों द्वारा बहुत खुशी के साथ मनाया जाता है। लोग नए साल का दिन इच्छाओं, शुभकामनाओं, आतिशबाजी और पार्टियों के साथ मनाते हैं। सब बीते साल के अच्छे पलों को अलविदा कहते है, बुरे क्षणों को भुला देते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। नये साल का उद्देश्य यह नहीं होना चाहियें कि हमारे पास एक नया साल है बल्कि यह होना चाहिए कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो, जिसके द्वारा हम अपने ज़िंदगी के सपनों को पूरा कर सकें।