- पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज में उदघाटन मैच में रोचक संघर्ष की उम्मीद
- डीपीएल टी 20 दिल्ली के नौजवान क्रिकेटरों के आईपीएल की दावेदारी पेश करने का मौका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दिल्ली के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शनिवार से यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रही पहली दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी -20 क्रिकेट लीग में पुरानी दिल्ली 6 के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ मैच में खेलते दिखेंगे। 17 अगस्त से आठ सितंबर तक खेली जाने वाली पहली डीपीएल टी 20 में दिल्ली की छह पुरुष टीमें और चार महिला क्रिकेट टीमें शिरकत करेंगी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम में दिल्ली के आयुष बड़ौनी और कुलदीप यादव जैसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के दिग्गज क्रिकेटर्स खेलते दिखेंगे। डीपीएल टी 20 खासतौर दिल्ली के क्रिकेटरों को आगामी आइपीएल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका देगा। दिल्ली के खासतौर पर नौजवान उदीयमान क्रिकेटरों के लिए डीपीएल टी 20 आईपीएल के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने का बड़ा मंच और मौका होगा।
पुरानी दिल्ली 6 की टीम में अनुभवी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा के साथ ललित यादव और शिवम शर्मा जैसे ऑलराउंडर और 20 बरस के प्रतिभासम्पन्न सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिसं यादव जैसे तेज गेदबाज हैं। पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच शनिवार को डीपीएल टी 20 के उदघाटन मैच में रोचक मुकाबले की उम्मीद है। ऋषभ, इशांत , ललित यादव और शिवम शर्मा जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी में पुरानी दिल्ली 6 डीपीएल टी 20 में खिताब की मजबूत दावेदार के रूप में खेलने उतरेगी,
पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, ’हम डीपीएल टी 20 के पहले मैच को लेकर बेहद रोमांचित हैं। हमारी पुरानी दिल्ली 6 की टीम में ऋषभ पंत और इशांत शर्मा जैसे बेहद अनुभवी और कुशल क्रिकेटर हैं और ये दोनों खासतौर हमारे नौजवान क्रिकेटरों को प्रेरित करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पुरानी दिल्ली 6 टीम डीपीएल टी 20 में अपनी मजबूत छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी।‘
डीपीएल टी 20 के पहले मैच से पूर्व बादशाह जैसी गीत और संगीत की सनसनी बादशाह और बॉलीवुड और पंजाब फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री सोनम बाजवा पंजाबी लोकगीतों के साथ समां बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पहली डीपीएल टी 20 के उदघाटन समारोह में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के समृद्ध इतिहास , विविधतापूर्ण संस्कृति के साथ संगीत के परंपरागत व आधुनिक के संगम से प्रस्तुति पेश की जाएगी।
पहली डीपीएल टी 20 में 23 दिन तक पुरुष वर्ग में कुल 33 और महिला वर्ग में सात मैचों सहित कुल 40 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
टीमें :
पुरानी दिल्ली 6 : ऋषभ पंत, ललित याद, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसांई, सनत सांगवान, अंकित भडाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह,, कुशल नागपाल, सुमित चिकारा, अर्णव बग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा व लक्ष्मण।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज : आयुष बड़ौनी, कुलदीप यादव, प्रियांय आयर्, सुमित माथुर, द्विज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देशवाल, सार्थक रश, लक्ष्य सहरावत, तरुण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमन हुड्डा, अनिंदो नहारे दीपांशु गुलिया।
पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच पहली डीपीएल टी 20 का उदघाटन मैच शनिवार को रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।