रामकथा में राम जी का चित्रकूट वास, हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता का प्रसंग सुन श्रद्धालु हुए भाव बिभोर

In the Ram Katha, devotees were moved to hear the story of Ram Ji's stay in Chitrakoot, meeting with Hanuman, and friendship with Sugreev

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : कामदगिरि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सप्तम दिवस की कथा में राम जी का चित्रकूट वास, हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता का प्रसंग सुन भक्त श्रद्धालु भाव बिभोर हो उठे। कथा व्यास अन्नत विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी महाराज चित्रकूट द्वारा कथा प्रसंगों से श्रद्धालुओ को मानस जी की ज्ञान गंगा में अवगाहन कराया।

कथा में डॉ वी के शर्मा, आर पी गोयल, मदन मोहन भाटिया, सुरेन्द्र वर्मा, प्रतिमा पांडेय, विनय गोयल, सुनील मित्तल, राजकुमार, मोहित सोनी, डॉ मनोज मिश्रा ,पी एस श्रीवास्तव, राजबीर सिंह, राजीव राय, एडवोकेट सुनील तिवारी व मधु सुनील तिवारी सहित हजारो भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे ।