वाराणसी सर्किट हाउस में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने वाराणसी,गाजीपुर, चंदौली की बिंदुवार समीक्षा बैठक की

In Varanasi Circuit House, Chairman Dinesh Kumar Goyal held a point-wise review meeting of Varanasi, Ghazipur and Chandauli

मनीष कुमार त्यागी

वाराणसी : वाराणसी सर्किट में 04 जुलाई 2025 को भाजपा एमएलसी दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात समिति के सदस्यों के साथ एवं जिलाधिकारी वाराणसी, अपर जिलाधिकारी चंदौली, अपर जिलाधिकारी गाजीपुर ,चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली की सुयक्त बिन्दुवार समीक्षा बैठक कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा की। मीटिग में मुख्य बिन्दु ग्रामीण शहरी क्षेत्र में विद्युत बिल के बकाये की वसूली की प्रगति क्या है, स्थानीय स्तर पर विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण की क्या व्यवस्था है, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत लाईन लास कितने प्रतिशत है, लाईन लास को राकने के लिए क्या उपाय किये जा रहे है व अन्य कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए उनमें सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर के दर्शनों का भी धर्म लाभ भी उठाया।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रविशंकर पप्पू भैया, डॉ रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर सदस्यगण विधान परिषद व अपरजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपरजिलाधिकारी, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।