मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद : आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत फायर सर्विस गाजियाबाद द्वारा 09 अक्टूबर 2025 को जे०के०जी० इंटरनेशन स्कूल इंदिरापुरम तथा सलवान पब्लिक स्कूल सेक्टर सी-7 ट्रोनिका सिटी लोनी गाजियाबाद में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने की क्षमता विकसित करना था। मॉक ड्रिल में राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन गाजियाबाद द्वारा स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के मूल सिद्धांतों और आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने की तकनीकों के बारे में शिक्षित किया साथ ही तथा फायर सर्विस की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान, छात्रों और शिक्षकों ने अग्नि शमन उपकरणों का उपयोग करने और आपातकालीन निकासी करने का अभ्यास किया, उपस्थित अध्यापकों व बच्चो द्वारा आग को बुझाने का अभ्यास कराया गया।





