दीपावली के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने चलाया आग से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान

In view of Diwali, the fire department launched a public awareness campaign for fire prevention.

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद :आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जन-जागरूकता के क्रम में फायर सर्विस गाजियाबाद द्वारा ओलिव काउंटी सोसाइटी सैक्टर-5 वसुंधरा गाजियाबाद, एस०जी० ओसिस सोसाइटी सैक्टर-2 वसुंधरा गाजियाबाद, आम्रपाली एम्पायर सोसाइटी क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद, महागुन मस्कट आवासीय भवन क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, करेंसी चेस्ट नवयुग मार्केट गाजियाबाद तथा काईट कॉलेज मुरादनगर गाजियाबाद में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने की क्षमता विकसित करना था, फायर सर्विस गाजियाबाद द्वारा उपस्थित लोगो को अग्नि सुरक्षा के मूल सिद्धांतों और आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने की तकनीकों के बारे में शिक्षित किया साथ ही तथा फायर सर्विस की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान, उपस्थित स्टाफ ने अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करने और आपातकालीन निकासी करने का अभ्यास किया, उपस्थित लोगो द्वारा आग को बुझाने का अभ्यास कराया गया।