रविवार दिल्ली नेटवर्क
आगरा : आगरा में एक सरकारी शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधी द्वारा महिला को व्हाट्स ऐप द्वारा कॉल कर बेटी को सेक्स रैकेट में फंसे होने की जानकारी देते हुए उसे छोड़ने के एवज में एक लाख रूपये की मांग करते हुए डिजिटल अरेस्ट किया गया। जिसके बाद महिला का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।
आपको बता दें कि थाना जगदीशपुरा के सुभाष नगर अलबतिया में रहने वाली मालती वर्मा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं। मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने बताया कि 30 सितंबर को वे स्कूल में थीं, उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप कॉल आई। जिस नंबर से कॉल आई उस पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति का फोटो लगा था। कॉल करने वाले ने शिक्षिका से कहा कि आपकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ लिया है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आपकी बदनामी न हो, बेटी के फोटो वायरल न हो, इसके लिए कॉल किया है। एक लाख रुपये भेज दो तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इस धमकी भरे कॉल से शिक्षिका को दिल का दौरा पड़ने तबियत खराब हो गयी जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एसीपी लोहामंडी ने बताया कि परिवारीजनों से तहरीर ले ली है ,मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।