डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाहन में फोगिंग का दूसरा चरण हुआ शुरू

In view of the increasing cases of dengue, the second phase of fogging started in Nahan

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नाहन : डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाहन में फोगिंग का दूसरा चरण हुआ शुरू नाहन के सभी वार्डों में फोगिंग शुरू की गयी है ,लोग भी रखें ध्यान पानी न होने दें इकठा इंट्रो : सिरमौर जिला में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं खासकर नगर के दो वार्डों में अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर परिषद नाहन ने फोगिंग का दूसरा चरण आरम्भ किया है। जिसके के तहत सभी वार्डों में फोगिंग की जा रही है इसके इलावा जहां से अधिक डेंगू के मामले आ रहे हैं वहां भी दवा डालकर फोगिंग की जा रही है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राकेश गर्ग ने बतायाकि डेंगू की आशंका वाले क्षेत्रों में फोगिंग की जा रही है इसके इलावा जहां से भी फोगिंग की मांग आ रही है वहां फोगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने लोगो से भी अनुरोध कियाकि वो पानी को गमलों ,कूलर आदि में खड़ा न होने दें व् स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखें। बाइट : कार्यकारी अधिकारी राकेश गर्ग ने बतायाकि नगर में डेंगू को देखते हुए सभी वार्डों में फोगिंग की जा चुकी है लेकिन अब अधिक संख्या में डेंगू मामले आने पर दूसरे चरण में फोगिंग की जा रही है। डेंगू स्वच्छ पानी में पैदा होता है ऐसे में लोगो को अपने आसपास पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए और साथ ही कूड़ा कर्कट का सही निपटान भी करना चाहिए। सभी लोग स्वछता पर विशेष ध्यान दें।