वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं समस्याओं के दृष्टिगत गाजियाबाद पुलिस ने किया”वरिष्ठ नागरिक सेल” का गठन

In view of the safety and problems of senior citizens, Ghaziabad Police formed a "Senior Citizen Cell"

दीपक कुमार त्यागी

विजनरी पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देश पर गाजियाबाद में पुलिस की शानदार पहल

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के आयुक्त जे. रविंदर गौड की अपनी कार्यशैली के दम पर विशिष्ट पहचान है, वह पुलिस में जनहित के सकारात्मक प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। अब गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देश पर १०वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं समस्याओं के शीघ्र व त्वरित समाधान के दृष्टिगत “वरिष्ठ नागरिक सेल” का गठन किया गया है। यह वरिष्ठ नागरिक सेल सम्पूर्ण कमिश्नरेट गाजियाबाद के वरिष्ठ नागरिक सम्बन्धी समस्याओं / शिकायतों व अपराधों के समाधान / अनावरण हेतु नोडल सेल के रूप में कार्य करेगी। इस सेल के गठन के मुख्य उद्देश्य हैं कि कमिश्नरेट में पूर्व से प्रचलित “ऑपरेशन सवेरा” की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी व सक्रिय बनाना।
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना, विशेषकर उन मामलों में जहाँ वे अकेले रहते हैं या किसी खतरे का सामना कर रहे हों। वरिष्ठ नागरिकों को अपराध, धोखाधड़ी, और उपेक्षा से बचाने के लिए विशेष निगरानी और सहायता प्रदान करना। नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करना, उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान करना। बुजुर्गों और पुलिस के बीच विश्वासपूर्ण संबंध बनाना ताकि वे बिना झिझक अपनी समस्याएँ साझा कर सकें।

यह सेल कल्पना सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय की देख-रेख में संचालित रहेगी तथा सेल के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल एवं सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध को नामित किया गया है। इनके द्वारा नोडल सेल के रूप में कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाएगा, कमिश्नरेट के प्रत्येक थाने पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु उपनिरीक्षक स्तर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो वरिष्ठ नागरिकों से सीधे संपर्क में रहेंगे। थानों पर नियुक्त बीट प्रभारी द्वारा अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी कर थाना प्रभारी को अवगत कराएंगे तथा थाना प्रभारी उन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करेंगे। थाने पर आने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का सम्मानपूर्वक स्वागत किया जाएगा और उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का डाटा बेस नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि एवं पारिवारिक विवरण सहित प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का अद्यतन विवरण थानों में सुरक्षित रखा जाएगा।

प्रत्येक थाने पर एक वरिष्ठ नागरिक शिकायत रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें थाने पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों का विवरण दर्ज किया जाएगा तथा प्राथमिकता पर शिकायतों का निस्तारण करते हुए उसका विवरण भी अंकित किया जाएगा। प्रत्येक थाने पर एक वरिष्ठ नागरिक अपराध रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के विरुद्ध हुए संज्ञेय अपराधों का विवरण दर्ज किया जाएगा, जिसकी विवेचना व अनावरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा प्राथमिकता पर सम्यक समीक्षा की जायेगी।

पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के द्वारा की गयी यह व्यवस्था गाज़ियाबाद पुलिस की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान, सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना सर्वोच्च लक्ष्य है। पुलिस विभाग वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और यह प्रतिबद्धता केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवहार और सेवा में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।