रविवार दिल्ली नेटवर्क
आगराः आगरा में सामाजिक संस्था आगरा विकास मंच ने पक्षियों के लिए एक अनूठी पहल की है। आगरा विकास मंच ने उत्तर प्रदेश का पहला पक्षी सेवा केंद्र का निर्माण कराया है। रतन चौक कोठी मीना बाजार के नजदीक आगरा विकास मंच के सहयोग से बनाए गए इस पक्षी सेवा केंद्र को 70 फीट ऊंचा टावर बनाया गया है। आठ मंजिला पक्षी घर में पक्षियों के लिए छोटे-छोटे घर बनाए गए हैं। यहां पर आकर पक्षी अपना घोंसला बना सकेंगे। महापौर हेमलता दिवाकर ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि आगरा महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि यह प्रदेश का पहला पक्षी घर सेवा केंद्र है, इस पक्षी घर में लगभग तीन हजार पक्षी रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तव्य है।