साहिबाबाद सब्जी मंडी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day was celebrated with great pomp in Sahibabad Sabzi Mandi

दीपक कुमार त्यागी

मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने साहिबाबाद मंडी स्थित प्रशासनिक भवन पर किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबाबाद मण्डी क्षेत्र के 51 किसान, 11 मजदूर, 11 सफाई कर्मी, 11 पल्लेदारों को राजीव कुमार राय, सम्भागीय उपनिदेशक (प्रशा०/ विप०), मण्डी परिषद, मेरठ एवं सुनील कुमार शर्मा, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति के द्वारा शॉल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया

गाजियाबाद : 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” के पावन अवसर पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति, गाजियाबाद के प्रशासनिक भवन पर सुनील कुमार शर्मा, मण्डी सचिव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय उपनिदेशक (वि०/ यॉ०), गाजियाबाद, बैंक कर्मचारी, मण्डी समिति के कर्मचारीगणों के साथ ही मण्डी समिति, गाजियाबाद के क्षेत्रान्तर्गत किसान भाईयों, मण्डी के व्यापारियों, पल्लेदारों, मजदूरों आदि द्वारा प्रतिभाग कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण के उपरान्त राजीव कुमार राय, सम्भागीय उपनिदेशक (प्रशा०/ विप०), मण्डी परिषद, मेरठ एवं सुनील कुमार शर्मा, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, गाजियाबाद द्वारा मण्डी क्षेत्र के 51 किसान बिजेन्द्र सिंह, राम कुमार चौधरी, छोटे, परमेन्द्र आर्य, सत्ते सिंह, राजेन्द्र सिंह, भोपाल चौधरी, पवन कुमार निवासीगण-गढ़, लोनी, रजापुर, सदरपुर, डासना, मसूरी एवं दुहाई आदि, मण्डी में कार्य करने वाले 11 मजदूर प्रकाश, सानूर, गुलजार, अनिल आदि, मण्डी में कार्य करने वाले 11 सफाई कर्मी कृष्णपाल, जसवीर, मंगतेराम, संध्या, अमित कुमार, सचिन, दीपक आदि एवं मण्डी में कार्य करने वाले 11 पल्लेदार अतेन्द्र कुमार, केश कुमार, अजयपाल, सोविन्दर यादव, सुमेर यादव, अपदेश, अखिलेश आदि को शॉल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्भागीय उपनिदेशक (प्रशा०/विप०), मण्डी परिषद, मेरठ द्वारा धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।