भारत ए हॉकी टीम ने दौरे का समापन नीदरलैंड से 2-8 हार के साथ किया

India A hockey team concludes tour with 2-8 loss to Netherlands

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने अपने यूरोपीय दौरे का समापन मेजबान नीदरलैंड के हाथों आइंडहोवन 2-8 हार के साथ किया। भारत के लिए मिडफील्डर मनिंदर सिंह और स्ट्राइकर सेल्वम कार्ति ने एक एक गोल किया। भारत ए टीम अपने पिछले मैच में नीदरलैंड से 0-3 से हार गई थी। भारत ए टीम अपने यूरोपीय दौरे पर पांच यूरोपीय टीमों के खिलाफ कुल आठ मैच खेले। भारत ए टीम ने तीन शहरों में दुनिया की नंबर एक नीदरलैंड और दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ मैच खेलग॥ भारत ए अपने इस यूरोप दौरे पर आयरलैड, फ्रांस, इंग्लैंड ,बेल्जियम व नीदरलैंड के खिलाफ खेली और मात्र तीन मैच ही जीत पाई।

भारत ए टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने यूरोपीय दौरे पर अपने कुल अनुभव की बाबत कहा,‘ भले ही हमने अपने इस यूरोपीय दौरे पर जितने मैच जीते उससे ज्यादा हारे। हमारे लिए यह यूरोपीय दौरा नतीजों की बजाय अनुभव हासिल करने के लिहाज से अहम था। हमारी भारत ए टीम सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की मिली जुली टीम है। बीते दो हफ्तो में हमारे खिलाड़ियों ने बेशकीमती अनुभव हासिल किया। अब जब हम भारत वापस लौट रहे हैं हमारे खिलाड़ी अनुभव का इस्तेमाल अपना खेल बेहतर करने के लिए करेंगे।‘