भारत ने फाइनल में चीन को दी 1-0 से शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर दीपिका सहरावत के तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में दागे इकलौते गोल की बदौलत भारत ने चीन को राजगीर में बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 राजगीर में बुधवार को फाइनल में भी 1-0 से हरा लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार खिताब जीत लिया। भारत ने यह खिताब बरकरार रख 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई न करने की निराशा को दूर कर 2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक के लिए क्ववॉलिफाई करने के नए मिशन का बढ़िया आगाज किया। दीपिका ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कुल 11 गोल किए और इसके लिए उन्हें एक हजार डॉलर का इनाम मिला। साथ ही दीपिका को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित करने का दो हजार डॉलर का भी इनाम मिला। दीपिका भले ही भारत ही इकलौता कर उसकी जीत की नायिका रही लेकिन तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले खुद हासिल पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने से चूकने पर खलनायिका बनते बनते बनते रह गई। भारत के नए चीफ कोच हरेन्द्र सिंह के लंबे अंतराल के बाद फिर यह जिम्मेदारी संभालने पर मिली खिताबी जीत उनके और टीम के लिए बढ़िया आगाज है। भारत ने यह खिताब अपने पांचों पूल मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित सभी सातों मैच जीत कर हासिल किया। भारत ने चीन को पूल मैच में 3-0 से हराया था।
दुनिया की छठे नंबर की टीम मौजूदा 2024 के पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता दुनिया की छठे नंबर की टीम चीन ने इससे पहले 2011 और 2016 मे भी उपविजेता रही थी। दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने इससे पहले 2016 में चीन को और 2023 में जापान को 2-1 के समान अंतर से हरा खिताब जीता था। भारत 2013 में मेजबान जापान से काकामिगहारा में और 2018 में मेजबान दक्षिण कोरिया से दोंगही में फाइनल में 0-1 से हार कर उपविजेता रहा था।
फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत की आक्रामक मिडफील्डर ललरेमसियामी ने अपनी टीम की ललरेमसियामी ने कहा, ‘बहुत अच्छा लगा, हमने शुन से बहुत रजागीर में प्यार मिला। हमें टीम के रूप में गोल करने का भरोसा हे और हमने किया।’
भारत की स्ट्राइकर संगीता कुमारी, नवनीत कौर और दीपिका सहरावत ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर शुरू से ही हमले बोलने की नीति अपनाई लेकिन चीन की गोलरक्षक सुरोंग ने शुरू के पांच में पहले आक्रामक मिडफील्डर सुनीलिता टोपो और शर्मिला के हमले को अच्छा पूर्वानुमान लगाते हुए नाकाम किया। पहला क्वॉर्टर खत्म होपे ये ठीक एक मिनट पहले संगीता कुमारी ने सुशीला चानू के स्लैप पर डी के भीतर शॉट जमा गेंद को गोल में डालने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर गोलरक्षक सुरोंग चीन की दीवार की तरह सामने आकर खड़ी हो गई। खेल के रुख के उलट चीन ने दूसरे क्वॉर्टर मे तीसरे मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर भारत की गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम ने जियाली चेन के पहले ड्रैग फ्लिक को रोका और इसके बाद रिबाउंड पर एक बार उनके शॉट को रोक भारत के गोल पर आया खतरा टाला। भारत की आक्रामक मिडफील्डर शर्मिला देवी बाएं से गेंद को लेकर 25 गज की रेखा के करीब आगे बढ़ी लेकिन उन्हें वहां चीन की कियुचेन देंग ने हॉकी खींचकर गिराया और इस पर अंपायर ने उन्हें पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया और इस मिले पेनल्टी कॉर्नर को चीन की गोलरक्षक सूरोंग ने अपने दाएं पैड को सामन लाकर दीपिका सहरावत के फ्लिक को रोकने की कोशिश की लेकिन इस पर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले इन्हें भी सुरोंग ने रोक कर बेकार कर दिया।
संगीता को डी में गलत ढंग से रोकने पर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका सहरावत ने इनडायरेक्ट गोल करने की कोशिश की लेकिन यह नाकाम रहा। चीन को मषच कश 23 वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर टूर्नामेंट की उदीयमान खिलाड़ी जिंजहुआंग तान के तेज फ्लिक को भारत की गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम ने रोक कर बेकार कर दिया। कप्तान सलीमा टेटे के बाएं से तेज स्लैप पर शर्मिला देवी ने गेंद संभाल करने की कोशिश की लेकिन सूरोंग एक बार फिर उनके सामने चीन की दीवार तरह आ खड़ी हुई। पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुअ।
दीपिका सहरावत ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में मैच क पांचवें पेनल्टी कॉर्नर आखिर अपना फाइनल का पहला गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद नहीं रुकी लेकिन दुबारा इस पर डी में मिली गेंद पर दीपिका ने रिवर्स हिट से गोल कर भारत का खाता खोला। दीपिका ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन पहले पेनल्टी स्ट्रोक दिलाया लेकिन इस पर उनके फ्लिक को गोलरक्षक तिंग ली ने रोक भारत को अपनी बढ़त दुगुनी करने से रोक दिया। भारत को संगीता ने छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर नवनीत कौर से गेंद नहीं रुकी लेकिन रिबाउंड पर सुशीला चानू के शॉट को गोलरक्षक सुरोंग ने रोक कर बेकार कर दिया। भारत ने चीन के सभी हमलों को नाकाम किया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भारत ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए खिताब जीत लिया।
भारत के चीफ कोच हरेन्द्र ने फाइनल से पहले कहा, ‘मैं खुश हूं कि हमारी टीम सभी पूल मैच और सेमीफाइनल सहित अपने सभी छह मैच जीत कर फाइनल में पहुंची है। जहां तक पिछले तीनों में हमारे शुरू के दो क्वॉर्टर में गोल न करने की बात है तो हमारी खिलाड़ी गोल करने की कुछ ज्यादा बेताबी दिखा रही हैं मौके चूक रहे हैं। हमने मौकों का फाइनल में बेहतर इस्तेमाल किया।‘
जापान ने पाया तीसरा स्थान : मयूरी होरीकावा और मियू हसीगावा के पेनल्टी कॉर्नर पर तथा हिरोका मुरयायामा व अयना तामुरा के एक एक मैदानी गोल की बदौलत दो बार चैंपियन रह चुकी जापान की महिला टीम ने मलयेशिया को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान पाया। पराजित मलयेशिया की ओर से अजमेयरा अजिरी ने इकलौता गोल किया।