- भारत को विराट से लाउडरहिल में बारिश की आशंका के बीच बड़ी पारी की आस
- रोहित, विराट व ऋषभ को कनाडा के गॉर्डन, हेलिगर व सना से शुरू में चौकस रहना होगा
- कनाडा के कर्टन व ढालीवाल के सामने बुमराह अर्शदीप व हार्दिक से पार पाने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में विजय रथ पर सवार भारत लगातार तीन जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रह आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सुपर 8 में स्थान बनाने के बाद अब लाउडरहिल (फ्लोरिडा) में शनिवार को कनाडा को भी हरा जीत के ‘चौके’ के साथ अपने ग्रुप का समापन करने के इरादे से उतरेगा। बेशक भारत को शुरू के तीन मैच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल रही है। पहली बार टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शिरकत कर रही और ग्रुप में आयरलैंड को हरा चुकी कनाडा से भारत को रोकने की उम्मीद करना बेमानी है क्योंकि न तो उसकी बल्लेबाजी में दम है न ही गेंदबाजी में धार दिखाई देती है। दोनों टीमों क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी।
भारत को मौजूदा संस्करण में अपने शुरू के तीनों मैच ही न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट मैदान के असमतल उछाल वाले मैदान पर खेलने पड़े। इस मैदान टी-20 विश्व कप के इतिहास में कुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तुरुप के बल्लेबाज विराट कोहली का मौजूदा संस्करण के शुरू के तीन मैचों में कुल पांच रन बनाना और उनके बल्ले का खामोश रहना कुछ चिंता का सबब है । विराट की बल्लेबाजी की ‘क्लास” भीड़ से अलग है और ऐसे में यह कहना वह संघर्ष करने को मजबूर हो रहे बहुत मुनासिब नहीं होगा। दुनिया के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में से एक वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा अभी भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी के भारत की पारी का आगाज करने के हक में है। विराट के पास अब भारत के ग्रुप ए के अंतिम मैच में कनाडा के खिलाफ अपनी सुपर आठ से पहले रंगत पाने का सुनहरा मौका है। विराट शुरू के तीनों मैचों में मौजूदा टी-20 विश्व कप में ऑफ स्टंप के बाहरी जाती गेंद पर बल्ला अड़ाने की कोशिश में आउट हुए और लाउडरहिल में हालांकि बारिश की आशंका जताई है लेकिन भारत यही आस करेगा कि वह इसमें अपनी रंगत पा ले।
भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुरू के तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ ने तीन मैचों में कुल 96 रन बनाना बेहद सुखद हैं। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (68 रन) उसके लिए एक अर्द्धशतक सहित रन बनाने में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं जबकि सूर्य कुमार यादव (कुल 59)एक अर्द्धशतक सहित रन बनाने में तीसरे और शिवम दुबे (कुल 34 रन) तीन मैचों में 31 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारत के रोहित व विराट की सलामी जोड़ी और ऋषभ पंत को कनाडा के मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाने वाले गयाना में जन्में तेज गेंदबाज जेरमी गॉर्डन व डिल्लन हेलिगर, रावलपिंडी में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कलीम सना व कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर साद बिन जफर से खासतौर पर पारी के शुरू में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि नई गेंद जरूर शुरू में कुछ हरकत करती है।
कनाडा के लिए एक एक अर्द्बशतक ज$कड़े वाले निकोलस कर्टन (101 रन) ने सबसे अधिक रन बनाए है जबकि नवनीत ढालीवाल (कुल 71 रन) दूसरे और श्रेयस मोवा (71 रन) तीसरे नंबर पर हैं। अनुभवी जसप्रीत बुमराह(छह विकेट), बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (सात विकेट) और हार्दिक पांडया(सात विकेट) की जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति ने आपस में बांटे 20 विकेट की बदौलत भारत ने अपने शुरू के तीनों मैच मैच जीते। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अभी तक तीन मैचों में बेशक तीन ही विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। भारत के बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूति और बेहद कंजूस गुजराती बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के सामने कनाडा के कर्टन, ढालीवाल और मोवा के लिए रन बनाना खासी मुश्किल चुनौती रहने वाली है। भारत के लिए ग्रुप चरण में सबसे अच्छी खबर यह है कि आलोचनाओं और विवादों के बीच टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने वाले बेहद प्रतिभासम्पन्न तेज गेदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपनी लय पा ली है और आगे सुपर 8 के अहम मुकाबलों के लिए बतौर तेज गेंदबाज टीम के तुरुप के इक्के जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के कामयाब तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह के साथ कदमताल प्रतिद्वंद्वी टीम को बिखेरने को तैयार हैं।
कनाडा के रूप में होगा भारत के सामने ‘मिनी इंडिया’
कनाडा की टीम सात -दिलप्रीत बाजवा, नवनीत ढालीवाल, निखिल दत्ता, परगट सिंह, ऋषिव जोशी, विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेय मोवा और रवींद्र पाल सिंह-जैसे सह मेजबान अमेरिका की तरह आधा दर्जन से ज्यादा भारत में जन्में अथवा भारतीय मूल के खिलाड़ियों से सज्जित है। ऐसे में अमेरिका की तरह भारत के सामने कनाडा के रूप में ‘मिनी इंडिया” ही सामने होगा ही जबकि कप्तान ऑलराउंडर साद बिन जफर , कलीम सना और जुनैद सिद्दिकी -के रूप में तीन पाकिस्तान में जन्मे खिलाड़ी भी हैं।ं कुल दस ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के लिए टी-20 विश्व कप में न खेल पाने का सपना कनाडा की ओर से मौजूदा संस्करण में खेल कर पूरा किया।
मैच का समय: भारत वि. कनाडा(रात आठ बजे से)