इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया

India Alliance candidate Mahabal Mishra participated in various programs

दीपक कुमार त्यागी

दिल्ली : इंडिया गठबंधन के पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने क्षेत्र की पांच विधानसभाओं में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इन विधानसभाओं में द्वारका (वैशाली), जनकपुरी (वार्ड 104 और वार्ड 105), उत्तम नगर (वार्ड 114), विकासपुरी (वार्ड 111), और मादीपुर (वार्ड 92) शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान महाबल मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए तानाशाही के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति जनता के एकतरफा समर्थन को भी रेखांकित किया। आज महाबल मिश्रा ने जफरपुर कलां गांव में हनुमान मंदिर के दर्शन किए और संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना की।

इसके अलावा आज पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने “जेल का जवाब वोट से” संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस तानाशाही के खिलाफ अपना वोट इंडिया गठबंधन को दें और महाबल मिश्रा के सराहनीय कार्यों को याद दिलाते हुए कहा कि वे अपना कीमती वोट केवल झाड़ू चुनाव चिन्ह पर ही दें। उन्होंने कहा कि इस संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि लोग इंडिया गठबंधन को ही अपना वोट देकर विजय सुनिश्चित करेंगे।