राहुल गांधी बनाम मोदी की सीधी लड़ाई में ही इंडिया गठबंधन को फायदा मिलेगा: पप्पू यादव

India alliance will benefit only in a direct fight between Rahul Gandhi and Modi: Pappu Yadav

अजय कुमार

बिहार की राजनीति इस समय एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हैं और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। ऐसे वक्त में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव का बयान एक नई बहस को जन्म दे गया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अगर विपक्षी इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी को चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतरता है, तभी जाकर असली मुकाबला संभव है और जनता को यह भरोसा मिलेगा कि विपक्ष उनके लिए एक मजबूत विकल्प है। पप्पू यादव ने इसे केवल रणनीतिक बयान नहीं, बल्कि जनता की नब्ज के अनुरूप एक ज़रूरी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई सिर्फ सीटों की नहीं है, यह विचारधारा, नेतृत्व और देश की दिशा की लड़ाई है। उनका कहना है कि यदि यह लड़ाई मोदी बनाम राहुल के रूप में तय होती है, तो इससे गठबंधन को न सिर्फ स्पष्ट पहचान मिलेगी, बल्कि वोटरों का विश्वास भी हासिल होगा। उनका यह भी मानना है कि राहुल गांधी अब एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने देश की आम जनता, गरीब तबके, पिछड़े वर्गों और युवाओं से संवाद स्थापित किया है। भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से उन्होंने जो विश्वास अर्जित किया है, वह अब एक राजनीतिक पूंजी बन चुका है, और इसका इस्तेमाल चुनावी रणनीति में होना चाहिए।

पप्पू यादव ने मौजूदा गठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर भी तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर जो सौदेबाज़ी चल रही है, वह जनता की नज़र में बिल्कुल गलत संदेश दे रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब कोई सीट कांग्रेस की है, तो वहां आरजेडी कैसे दावेदारी कर सकती है? उन्होंने इसे राजनीतिक लालच करार देते हुए कहा कि ऐसी “मैत्रीपूर्ण लड़ाई” से जनता भ्रमित होती है और गठबंधन की साख पर सवाल उठते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब परिपक्व हो चुकी है। वह अब जातीय समीकरणों और खाली वादों के जाल में नहीं फँसती। जनता साफ देख रही है कि कौन दल अपने निजी स्वार्थ के लिए लड़ रहा है और कौन वाकई बदलाव लाना चाहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक गठबंधन के भीतर पारदर्शिता और सामूहिक निर्णय की भावना नहीं आएगी, तब तक जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल कुछ ताकतें अगर राहुल गांधी के चेहरे से डरती हैं या उन्हें आगे नहीं आने देना चाहतीं, तो वे न सिर्फ पार्टी बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ भी काम कर रही हैं।

पप्पू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर पहले से चर्चा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने की कोई ज़रूरत नहीं है। बल्कि, इस समय सबसे ज़रूरी यह है कि गठबंधन पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ खड़ा हो और जनता के सामने एक वैकल्पिक राष्ट्रीय नेतृत्व पेश करे। उन्होंने कहा कि अगर हम पहले से सीएम के लिए झगड़ते रहेंगे, तो जनता को लगेगा कि हमें देश या राज्य की चिंता नहीं, केवल कुर्सी की चिंता है। इसीलिए मैं बार-बार कह रहा हूँ कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करो, चुनाव जीतने दो, फिर मुख्यमंत्री किसे बनाना है, वह बात बाद में तय की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन के निर्णयों का सम्मान करेगी लेकिन यदि कांग्रेस को वह सम्मानजनक स्थान नहीं मिला जिसकी वह हकदार है, तो उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ने से पीछे हट सकती है ताकि बीजेपी को हराने के लिए रास्ता साफ किया जा सके।

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 तारीख से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है और अब बीजेपी की पूरी चुनावी मशीनरी एक्टिव हो चुकी है। ऐसे में अगर विपक्ष ने अपने नेता और एजेंडे को लेकर देर की या अस्पष्टता दिखाई, तो बीजेपी को सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित करने से विपक्ष को एक स्पष्ट दिशा मिलेगी, और जनता को यह महसूस होगा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ नाम का गठबंधन नहीं, बल्कि एक मजबूत और संगठित विकल्प है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का चेहरा सामने आने से दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान, युवा और महिलाएं सभी वर्ग एकजुट होकर वोट करेंगे। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के विचार, उनकी साफ छवि और संविधान की रक्षा के लिए उठाई जा रही उनकी आवाज़ अब एक जन आंदोलन बन चुकी है, जिसे राजनीतिक रूप से भी भुनाया जाना चाहिए।

गठबंधन में शामिल अन्य दलों को लेकर उन्होंने संयमित शब्दों में कहा कि सभी को अपनी-अपनी सीमाओं और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अकेले किसी पार्टी या नेता की नहीं है, बल्कि पूरे देश की आत्मा की लड़ाई है। इस लड़ाई में अगर निजी महत्वाकांक्षाएं और अहंकार आड़े आएंगे, तो जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह 1990 का दौर नहीं है कि नेता जो कहें, वही सच मान लिया जाए। आज का मतदाता जागरूक है, सोच-समझकर वोट करता है, और उसे किसी भी गठबंधन की नीयत और नीति दोनों साफ चाहिए। अगर हम एक स्पष्ट नेतृत्व नहीं दे सके, तो यह अवसर हमारे हाथ से निकल जाएगा।

पप्पू यादव का यह बयान महज एक राजनीतिक मांग नहीं है, बल्कि यह उस बेचैनी की अभिव्यक्ति है जो आज आम जनता और विपक्ष के समर्थकों के बीच मौजूद है। लोग बदलाव तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह भरोसा भी चाहिए कि जो लोग बदलाव की बात कर रहे हैं, वे आपस में लड़ नहीं रहे, बल्कि एक साझा लक्ष्य के लिए एकजुट हैं। उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी को चेहरा बनाकर ही विपक्ष बीजेपी के उस नैरेटिव को चुनौती दे सकता है, जिसमें मोदी की छवि एकमात्र नेता के रूप में गढ़ी गई है। अगर विपक्ष बिखरा रहेगा या चेहरा अस्पष्ट रखेगा, तो जनता फिर से उसी दिशा में चली जाएगी, जिससे वह पीछा छुड़ाना चाहती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पप्पू यादव की इस मांग को इंडिया गठबंधन में कितनी गंभीरता से लिया जाता है। क्या अन्य सहयोगी दल राहुल गांधी के नाम पर सहमत होंगे? क्या तेजस्वी यादव जैसे क्षेत्रीय नेता राहुल को स्वीकार कर लेंगे या फिर एक बार फिर विपक्ष नेतृत्व को लेकर आपसी खींचतान में उलझ जाएगा? इन सभी सवालों का जवाब आने वाले कुछ हफ्तों में साफ होगा। लेकिन यह तय है कि पप्पू यादव ने जो बात उठाई है, वह जमीनी राजनीति से जुड़ी है, और अगर विपक्ष को जीत चाहिए, तो उसे इसपर गंभीरता से विचार करना होगा, वरना बीजेपी के लिए रास्ता और भी आसान हो जाएगा।