- भारत की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखने की
- बुमराह, अर्शदीप व हार्दिक की त्रिमूर्ति के सामने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम का इम्तिहान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई में विजयरथ पर सवार भारत की निगाहें अपनी जीत का सिलसिला जारी रख अब आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश को ग्रुप 1 के अपने दूसरे सुपर आठ मैच में शनिवार को सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम ,नॉर्थ साउंड, एंटीगा में हरा कर सुपर आठ में स्थान बनाने पर लगी हैं । भारत ने बांग्लादेश से टी-20 विश्व कप में एडिलेड में पिछले संस्करण में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मैच पांच रन से जीतने सहित उससे अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं। भारत ने बांग्लादेश से टी-20 क्रिकेट में अपने 13 में से 12 मैच जीते हैं। भारत की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रख अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रखने की है। यह भी एक दिलचस्प संयोग होगा कि भारत शनिवार को बांग्लादेेश से मौजूदा संस्करण में अपना दूसरा सुपर आठ मैच भी जीतता है तो यह उसकी उसके खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप और मौजूदा संस्करण की लगातार पांचवीं जीत होगी। बांग्लादेश की टीम के हौसले ऑस्ट्रेलिया से ग्रुप 1 में ही अपने पहले सुपर आठ मैच में एंटीगा से शुक्रवार को डकवर्थ लुइस नियम आधार पर 28 रन से पस्त हैं। बांग्लादेश का शीर्ष क्रम जिस तरह मौजूदा संस्करण में लड़खड़ाता नजर आया है उसे देखते हुए तुरुप के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांडया के रूप में मौजूदा संस्करण में शुरू के पांच मैचों में मिलकर कुल 25 विकेट चटका चुकी भारत के तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के सामने टिक पाना उसके लिए बड़ा इम्तिहान होगा।
भारत के लिए मौजूदा संस्करण में अब के शुरू के पांच मैचों में कुल सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (कुल 116 रन) ने बनाए हैं। सूर्य कुमार यादव (114 रन) दो अर्द्धशतक जड़ने के बावजूद भारत के लिए रन बनाने में ऋषभ से अभी दो रन पीछे हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एक मैच में अर्द्बशतक सहित 76 रन बनाए। शिवम दुबे चार मैचों में 44 रन, हार्दिक ने चार मैचों कुल 39 रन विराट कोहली पांच में 29 रन बनाए हैं। भारत की यह खुशकिस्मती है कि उसके शीर्ष क्रम मेंं रोहित व विराट की सलामी जोड़ी की नाकामी के बावजूद दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, बेखौफ ऋषभ पंत ने शिवम दुबे और उपकप्तान हार्दिक पांडया से बराबर संभाल कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के साथ उसके पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। सूर्य कुमार यादव के पास स्पिनरो ही नहीं तेज गेंदबाजों से पार पाने में ‘स्वीपÓ के रूप उनका ‘ब्रह्मïास्त्रÓ खासकर टी-20 क्रिकेट में कारगर रहा है बावजूद इसके बांग्लादेश के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब (कुल नौ विकेट) , बाएं हाथ के मौजूदा संस्करण में पांच मैचों में दो विकेट चटकाने वाले शाकिब अल हसन और उसके शुरू के पांच मैचों के बाद सात विकेट चटका खासे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (सात विकेट) से जरूर कुछ चौकस रहने की जरूरत है।
कप्तान रोहित शर्मा(8), विराट कोहली (24)और ऋषभ पंत (20)और शिवम दुबे (10) के रूप में शीर्ष क्रम में चार विकेट मात्र 90 रन पर गंवाने के बाद सूर्य कुमार यादव(53) व हार्दिक पांडया(32) की पांचवें विकेट 60 रन की भागीदारी की बदौलत बारबडोस में भारत ने टॉस जीत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह(3/7) और अर्शदीप सिंह (3/36) और लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/32) की धारदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134 रन पर समेट सुपर आठ मैच 47 से जीता और इससे उसके हौसले बुलंद हैं।
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिर में सुपर आठ में मिली आसान जीत के बावजूद इस पर जरूर सोचने की जरूरत है उसकी पारी का आगाज सही नहीं रहा था। भारत की खुशकिस्मती है कि सूर्य कुमार यादव के रूप में गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की कूवत रखने वाला बल्लेबाज है। सूर्य कुमार यादव अलग अलग से गेंद को स्वीप करने की क्षमता करने के कारक प्रतिद्वंद्वी टीम के स्पिनरों सहित उसके सभी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली गेंद को स्वीप किया लेकिन गेंद ज्यादातर बराबर बाउंड्री पर तैनात फील्डरों के हाथों में जाती रही। वहीं सूर्य कुमार यादव अपनी विविधतापूर्ण ढंग से स्वीप लगाने की क्षमता के कारण क्षेत्ररक्षकों के बीच से या उनके उपर से गेंद को उड़ा कर बराबर चौके-छक्के लगाने में कामयाब रहते है। सूर्य ने स्पिनरों के साथ तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर स्वीप जड़े चौके जड़े। सूर्य कुमार यादव को बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ जरूर कुछ दिक्कत आती है और ऐसे में उन्हें बाएं हाथ के शाकिब अल से जरूर चौकस रहना होगा।
बांग्लादेश की टीम के नार्थ साउंड में अपना पहला मैच सुपर 8 ऑस्ट्रेलिया से डकवर्थ लुइस नियम के आधार 28 रन से हारने के बावजूद उसके शीर्ष व मध्यक्रम में कप्तान नजमल हुसैन शांतो(41 रन) और तौहीद हृदय ने 40 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम अपना लगातार दूसरा सुपर 8 मैच नॉर्थ साउंड में दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ खेलेगी।
विराट कोहली का मौजूदा संस्करण में शुरू के चार मैचों में कुल 29 रन बनाना उनके स्तर के अनुरुप कतई हनीं है।। मौजूदा संस्करण में रोहित शर्मा और विराट कोहली की चार मैचों में सबसे बड़ी भागीदारी 12 रन की रही है। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में अब तक 29 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1170 रन बनाए हैं। विराट के टी-20 विश्व कप में उनके शानदार इतिहास और बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलने के इतिहास को को जेहन में रखते हुए एकादश से बाहर रखना की कोई आशंका नहीं है। बांग्लादेश के लिए मौजूदा संस्करण में पांच मैचों में सबसे ज्यादा 135 रन तौहीद हृदय ने बनाए हैं। वहीं शाकिब अल हसन एक अर्द्बशतक 100 रन बना दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मध्यक्रम में महमूदउल्लाह (कुल 76 रन) ,लिटन दास (कुल 72)कप्तान नजमल हुुसैन शांतों (कुल 67 रन) तनजिंद हसन (कुल 47 रन) रिशाद हुसैन (16 रन) रनों के लिए जूझते नजर आए हैं। रनों के जूझते बांग्लादेश के शीर्ष व मध्यक्रम के सामने अब शुरू के पांच मैचों में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (कुल दस विकेट), सदाबहार जसप्रीत बुमराह (पांच मैचों में आठ विकेट), हार्दिक पांडया ( कुल सात विकेट) तथा कंजूस बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (कुल चार विकेट), सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मौका पाने वाले कुलदीप यादव (दो विकेट) के साथ रवींद्र जडेजा के रूप मे मौजूद स्पिन त्रिमूर्ति के सामने रनों के लिए तरसना पड़ सकता है।
मैच : सुपर 8 भारत वि. बांग्लादेश(रात 8 बजे से, नॉर्थ साउंड)।
‘अहम था बुमराह का बहुत चतुराई और सूझबूझ से इस्तेमाल करना’
‘बीते दो बरस में हम वेस्ट इंडीज में क्रिकेट खेल चुके हैं और हम यहां की स्थितियों को समझते हैं और हमने उसी के मुताबिक अपनी रणनीति बनाई। हमने बारबडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में स्थितियों से तालमेल बैठाया और 181 रन बनाए। यह वाकई हमारे बल्लेबाजों का शानदार प्रयास था। हमारे पास उत्कृष्टï गेंदबाज हैं और हमने इस स्कोर का बढ़िया ढंग से बचाव भी किया। हमारी टीम में हर किसी ने अपना काम शानदार ढंग से किया और यही अहम भी है और हम इसी पर ध्यान लगाएंगे। सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांडया ने सही वक्त पर बेहतरीन भागीदारी की और हम तब ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो कि आखिर तक बल्लेबाजी करे और इन दोनों ने यही किया। हम जानते हैं कि बुमराह कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह गेंद से क्या कमाल कर सकते हैं। स्थितियां कैसी भी हों, हमारे लिए अहम था बुमराह का बहुत चतुराई और सूझबूझ से इस्तेमाल करना। बुमराह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं और वह बरसों से जिम्मेदारी ले भी रहे हैं। जहां तक हमारे अफगानिस्तान के खिलाफ तीन स्पिनरों को एकादश में शामिल करने का सवाल है तो हमे स्थितियों और प्रतिद्वंद्वी का आकलन करना होगा और हम उसी के मुताबिक जरूरत के मुताबिक बदलाव को तैयार हैं। हमने बृहस्पतिवार को ऐसा महसूस कि ब्रिजटाउन की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद है और हम तीन स्पिनरों के साथ उतरे और यदि अगली बार यह पिच सीमर्स के लिए मुफीद होगी तो हम तीन सीमर्स के साथ उतरेंगे।
-रोहित शर्मा, भारत के कप्तान
‘उम्मीद करता हूं हमारे गेंदबाज लय बनाए रखेेंगे’
‘ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद मैं यह कहूंगा कि हमारी टीम जिस तरह की है आपको रिशद को बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर भेजने का सा दांव खेलने की जरूरत होती है। हम कुछ अलग किया। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है। अब तक मैं कप्तानी की जिम्मेदारी अब तक सही ढंग से निभा रहा हूं। जहां तक भारत के खिलाफ हमारे शनिवार को अगले सुपर आठ मैच की बात है मंै इस बाबत यही कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को हमारी टीम के हार के बावजूद हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का कुछ रन बनाना अच्छा रहा क्योंकि पिछले कुछ मैचों में हमारे शीर्ष क्रम को कुछ जूझना पड़ा था। पिछले दो तीन मैचों में हमारे गेंदबाजों ने इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे गेंदबाज अपनी यह लय बनाए रख कर गेंदबाजी जारी रखेेंगे।
-नजमल हुसैन शांतो, बांग्लादेश के कप्तान
‘क्रीज पर उतर कर मेरे जेहन में रहता मुझे क्या करना है’
‘ जब मैं क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरता तो मेरे जेहन में यह एकदम साफ रहता है कि मुझे क्या करना है। जहां तक अफगानिस्तान के खिलाफ मुझे मिले मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड की बात है तो यदि इसे किसी गेंदबाज को भी दिया जाता तो भी मुझे बुरा नहीं लगता। जहां तक न्यूयॉर्क की पिचों से से यहां वेस्ट इंडीज की पिच पर तालमेल बैठाने की बात है तो मैं कहूंगा कि आपको यह जानना जरूरी है कि योजना क्या है। जब आप बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरते हैं तो आपको खुद से पहले अपनी टीम को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत होती है। जब हार्दिक मैदान पर मेरा साथ देने उतरे तो मैंने उनसे कहा कि आखिर तक के लिए सोचने की जरूरत है क्योंकि गेंद पुरानी पड़ने पर रिवर्स स्विंग होने लगती है। मैं रनों की रफ्तार तेज करने के साथ यह जानना चाहता था कि हम 16 ओवर में कहां तक पहुंचे और वहां से रन रफ्तार और बढ़ाते।
-सूर्य कुमार यादव, भारत के विस्फोटक बल्लेबाज