- भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी 20 में दी 86 रन से करारी शिकस्त
- रिंकू व नीतिश ने की चौथे विकेट के शतकीय भागीदारी, वरुण ने चटकाए दो विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी (74 रन, 34 गेंदों में सात छक्के, चार चौके व 2/23) के हरफनमौला खेल से भारत ने बांग्लादेश से बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच भी 86 रन से जीत 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ सीरीज जीत ली। नीतिश और रिंकू (53 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के तूफानी अर्द्बशतको और चौथे विकेट के लिए 108 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बुधवार को नौ विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब मे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/19) और मैनऑफ द’ मैच नीतिश रेड्डी (2/23) ने धारदार गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह की 41 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश को 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन पर रोक भारत को जोरदार जीत दिला दी।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने असमतल उछाल वाली पिच पर पहले बल्लेबाजी हुए भारत की पारी का आगाज किया। संजू सैमसन (10 रन, 7 गेंद, 2 चौके) बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को जल्दी खेल मिड ऑन पर कप्तान नजमल हसन शांतो को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट मात्र 17रन पर खो दिया। अभिषेक शर्मा (15रन, 11 गेंद, 3 चौके) ने तेज गेंदबाज शाकिब की 147किलोमीटर की गति से फेंकी तेजी रफ्तार गेंद को उड़ाने मिडविकेट के उपर से उड़ाने की कोशिश की गेंद उनके बल्ले की जद को लेकर उनका विकेट उड़ा ले गई और भारत तीन ओवर में दूसरा विकेट 25 रन पर गंवा कर संकट मे फंस गया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ( 8 रन, 10 गेंद, चौका ) ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेज आगाज किया लेकिन बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को जल्दी खेल कर कप्तान शांतो को कैच थमा दिया और भारत ने पहले पॉवरप्ले में 5.3 ओवर में तीसरा विकेट 41 रन पर खो दिया तो तब मेजबान टीम बुरी तरह लड़खड़ाती लगी। ऐसे में नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जोरदार जवाबी हमला बोला। भारत ने अपने 100 रन दस ओवर में पूरे किए। नीतिश ने मातर् 27 गेंद खेल चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। नीतिश ज्यादा ही आक्रामक दिखे और छक्कों की बारिश कर रिंकू सिंह के साथ मात्र 45 गेंदों में शतकीय भागीदारी कर भारत की पारी संभाल ली। नीतिश इसके तुरंत बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की कटर को भांप नहीं पाए और आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में एक्सट्रा कवर पर मेहदी हसन मिराज को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 13.3 ओवर में 149 रन खोया। भारत ने अगली गेंद पर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 150 रन पूरे किए। रिंकू सिंह तेज अर्द्बशतक पूरा करने के बाद बांग्लादेश के कामयाब तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (2/16) के बाउंसर को उड़ाने की कोशिश में पारी के 17 वें ओवर में लेग साइड पर लपके गए और भारत ने पांचवां विकेट 185 रन पर खो दिया। रिंकू ने आउट होने से पहले हार्दिक पांडया के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। रियान पराग ने मात्र 6 गेंद खेल दो छक्कों की मदद से 15 रन बना तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब की धीमी ऑफ कटर को उड़ाने की कोशिश में महमूउल्लाह को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 19 वें ओवर में213 रन पर खोया। लेग स्पिनर रिशद हुसैन (3/ 55) हार्दिक पांडया (32 रन, 19 गेंद , दो छक्के व दो चौके ) को मेहदी हसन के हाथों, वरुण चक्रवती(0) को परवेज हुसैन के हाथों लॉनग ऑन और अर्शदीप सिंह (6 रन, 2 गेंद, एक छक्का) को विकेकीपर लिटन दास के हाथों कैच करा भारत को नौ विकेट प 221 पर रोक दिया।
भारत के पहाड़ के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश के परवेज हुसैन (16 रन, 14 गेंद, तीन चौके) और लिटन दास की सलामी जोड़ी ने आक्रामक तेवर अपनाए । परवेज हुसैन ने भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को उड़ाने के फेर में विकृट पर खेल दिया और बांग्लादेश ने पहला विकेट तीसरे ओवर में 20रन पर खो दिया। इसके बाद भारत के तीनों स्पिनरों- वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा ने तीन विकेट चटका कर बांग्लादेश की हालत खस्ता कर दी। कप्तान जनमल हसन शांतो ( 11 रन, 7 गेंद, दो चौके) ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्गऑन पर हार्दिक पांडया को कैच थमा दिया और बांग्लादेश ने दूसरा विकेट 40 रन पर गंवा दिया। मेहमान टीम के स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि लिटन दास (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का) को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने तोहिद (2) को बोल्ड कर दिया और बांग्लादेश ने चौथा विकेट 46 पर खो दिया। मेहदी हसन (16 रन , 16 गेंद, एक चौका ) ने महमूदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े कि मेहदी ने ऑफ स्पिनर रेयान पराग की गेंद को उडाने की कोशिश मे लॉन्ग ऑन पर स्थानापन्न रवि बिश्नोई को कैच थमा और बांग्लादेश ने पांचवां िवकेट 80 रन पर खो दिया और स्कोर मे तीन रन ही जुड़े कि भारत के रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने जाकेर अली (1 रन) को वाशिंगटन सुंदर के हाथों डीप स्कवॉयर लेग पर लपकवा कर पैवेलियन लौटाया। वरुण चक्रवर्ती ने रिशद हुसैन(9 रन, 10 गेंद, 2 चौके) को स्लॉग स्वीप को मजबूर लेकिन हार्दिक पांडया ने डीप मिडविकेट से दौड़ लगा बेहतरीन कैच लपक कर बांग्लादेश का स्कोर 14 वें ओवर मं सातवां विकेट 93 रन का दिया। तजिम हसन शाकिब (9 रन) ने तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी की फुलटॉस को उड़ाने की कोशिश में हार्दिक पांडया को कैच थमा दिया और बांग्लदेश ने आठवां विकेट 18 वें ओवर में 120 रन पर गंवा दिया। नीतिश रेड्डी ने महमूदुल्लाह (41 रन, 3 चौके 39 गेंद, 3 चौके) को पारी के अंतिम ओवर में लॉन्ग ऑन पर पराग के हाथों कैच बांग्लादेश का स्कोर नौ विकेट पर 127 कर दिया उसकी आखिरी उम्मीद पर खत्म कर दी।