भारत-अमेरिका व अन्य समान सोच वाले देश दे सकते हैं इंटरनेट के भविष्य को आकार: राजीव चंद्रशेखर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि भारत, अमेरिका व अन्य समान सोच वाले देश इंटरनेट और क्रिटिकल टेक्नोलोजी के भविष्य को आकार दे सकते हैं। साथ ही, उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक्स और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन बनाने को लेकर भारत और अमेरिका के बीच समझौते को मील का पत्थर बताया है।

आईटी राज्यमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच एक दिन पहले हुए इस समझौते के संबंध में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के एक ट्वीट को रिट्वीट करके यह बात कही है।

श्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘दुनिया के भरोसेमंद ग्लोबल इलेक्ट्राॅनिक्स और सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को नया आकार देने और उसका निर्माण करने मेें यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

राज्यमंत्री ने आगे कहा, ‘‘भारत और अमेरिका व अन्य समान सोच वाले देश इंटरनेट और क्रिटिकल टेक के भविष्य को आकार दे सकते हैं।’’

इससे पहले, अमेरिकी वाणिज्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज (केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग) (श्रीे) मंत्री पीयूष गोयल और मैंने (जीना रायमोंडो) सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्राॅनिक्स सप्लाई चेन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

अमेरिकी वाणिज्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘जैसा कि वाणिज्य चिप्स के कार्यान्वयन से आरंभ हो रहा है। हम सेमीकंडक्टर्स की बात करते समय सहयोग के लिए आगे के अवसरों की पहचान करने की आशा करते हैं।

बता दें कि इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले महीने बेंगलुरु में सेमीकाॅन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो किया था, जिसका मकसद भारत के सेमीकंडक्टर डिजाइन इकोसिस्टम में निवेश के लिए स्टार्टअप्स, अगली पीढ़ी के नवोन्मेषकों और भारत समेत दुनिया में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों को प्रोत्साहन प्रदान करना था।