2025 पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी सहित 2024 से 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के आठ क्रिकेट टीमों की पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 की पुरुष आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच हाईब्रिड मॉडल के मुताबिक तटस्थ स्थान पर खेले जाएगे। इससे भारत के पाकिस्तान में खेलने को लेकर पैदा हुए गतिरोध का हल निकल गया। 2025 की आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के कार्यक्रम को आने वाले दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत में खेले जाने वाले मैच भी तटस्थ स्थान पर खेले जाएगें। आईसीसी बोर्ड ने 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी व 2024 से 2027 की मौजूदा साइकिल में भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट के मैच मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थान पर खेले जाने को मंजूरी दी। यह व्यवस्था पाकिस्तान द्वारा आयोजित की जाने वाली 2025 की आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ, भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले 2025 के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किए जाने वाले आईसीसी पुरुष टी 20 क्रिकेट विश्व पर भी लागू होगी। इस व्यवस्था को लागू करने को आईसीसी ने बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। इस व्यवस्था के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक दूसरे की धरती पर 2024 से 2027 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के अपने अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेंगे।भारत और श्रीलंका द्वारा 2026 में संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाला पुरुष टी 20 विश्व कप में दोनों टीमें अपना अपना मैच श्रीलंका में खेल सकती हैं।
साथ ही आईसीसीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2028 के महिला आईसीसी टी 20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार सौंपे हैं और इस पर तटस्थ स्थानों पर दोनों देशों के बीच मैचों के आयोजन की व्यवस्था लागू होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2029 से 2031 के बीच सीनियर आईसीसी महिला टूर्नामेंटो में एक की मेजबानी सौंपी गई है।
भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित किए जाने वाले 2024 से 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में तटस्थ का चयन मेजबान देश करेगा और इस पर आईसीसी की मंजूरी की जरूरत होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को प्रस्ताव पारित होने के 24 घंटे के भीतर एक तटस्थ स्थान का प्रस्ताव देना होगा। यूएई भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को तटस्थ स्थान पर मैच को आयोजित करने की होड़ में सबसे आगे आगे है हालांकि श्रीलंका के नाम का भी उल्लेख किया गया। पीसीबी पर पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार रहेंगे। प्रस्ताव में भारत, पाकिस्तान एशिया के एक अन्य पूर्णकालिक सदस्य ( यदि चतुषकोणीय टूर्नामेंट हो तो) त्रिकोणीय अथवा चतुषकोणीय टी 20 टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना का भी जिक्र है। ऐसा माना जाता है कि गतिरोध के दौरान पीसीबी ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया था हालांकि आईसीसी ने बस इतना ही कहा कि उसे इस पर ऐतराज नहीं है लेकिन इसमें आईसीसी टूर्नामेंट के मॉडल के आधार पर इन मैचों का तटस्थ स्थान पर आयोजित कराने की व्यवस्था जारी रहेगी।