सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैपियंस 2025 में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर अपना मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 23 फरवरी को खेलगी। इस फैसले पर उम्मीद के मुताबिक ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की यूएई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के और शेख नयन अल मुबारक से मुलाकात के बाद मुहर लगाई गई। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, ‘पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए तटस्थ स्थान के रूप में यूएई को चुना है।‘
पाकिस्तान और भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना मैच 23 फरवरी , रविवार को यूउई में खेलेंगे। पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप ए के दो अन्य टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। भारत की टीम बांग्लादेश से 20 फरवरी को और न्यूजीलैंड से दो मार्च को खेलेगी और इन मैचों के दुबई में खेले जाने की उम्मीद है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो ग्रुप हैं :
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड व बांग्लादेश।
ग्रुप बी : अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका।
सत्येन्द्र पाल मौजूदा चैंपियन अपने अभियान का आगाज 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में मैच से करेगा। पाकिस्तानकी टीम अपने ग्रुप का मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेलगी।
दो सेमीफाइनल 4 मार्च(बिना किसी रिजर्व दिन) और 5 मार्च (रिजर्व दिन) को खेले जाएंगे।फाइनल 9 मार्च को चेला जाएगा। भारत यदि सेमीफाइनल में पहुंचता है तो यह यूएई में खेला जाएगा।भारत यदि सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं करता है तो फिर यह पाकिस्तान में खेला जाएगा। फाइनल लाहौर में खेला जाएगा लेकिन भारत यदि फाइनल में पहुंचता है तो फिर यह यूएई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के राजी होने पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई। पाकिस्तान के भारत में आईसीसी टूर्नामेंट के मैच 2027 तक तटस्थ स्थान पर खेले जाएंग। कुल मिला कर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरू हुआ करार 2025 में भारत में होने वाले आईसीसी महिला वन डे विश्व कप के साथ भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2026 के आईसीसी टी 20 पुरुष विश्व कप पर भी लागू होगा।