- दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश के खलल डालने की आशंका
- भारत की सही एकादश को चुनने के चीफ कोच द्रविड़ का सुखद सिरदर्द बढ़ा
- भारत-द. अफ्रीका के टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए सीमित हुए विकल्प
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में पहला मैच बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना धुलने के चलते अब सभी निगाहें अब सेंट जॉर्ज पार्क, गुएकबरा में मंगलवार को खेले जाने वाले तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच पर लगी हैं। बदकिस्मती से मंगलवार को सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश के खलल डालने से आशंका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की निगाहें 2024 के मध्य में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए सभी विकल्पों को आजमाने पर हैं। मंगलवार को यदि दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच बारिश के चलते धुल गया तो फिर भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के पास खासतौर पर मात्र इस सीरीज के दक्षिण अफ्रीका के तीसरे और आखिरी मैच के बाद मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की सीरीज सहित कुछ चार मैच ही टी-20 विश्व कप के लिए अपने संयोजनों को आजमाने के लिए बचेेंगे। सच तो यह है कि भारत और दक्षिण फ्रीका के टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए विकल्प सीमित हो गए है।भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका से पिछली चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में दो सीरीज जीत चुकी है जबकि दो बराबरी पर समाप्त हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत से अंतिम बार टी-20 सीरीज 2015 में 2-0 से जीती थी।
सूर्य कुमार यादव की अगुआई में खासतौर पर बतौर फिनिशर नौजवान रिंकू सिंह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई जैसे लेग स्पिनर ने नौ विकेट भारतीय टीम के मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम से पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के आराम के बाद वापसी से सही एकादश को चुनने को लेकर चीफ कोच राहुल द्रविड़ के सुखद सिरदर्द बढ़ गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका यही कामना करेंगे कि बारिश खलल न डाले और दूसरा टी अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरा हो। भारत और दक्षिण अफ्रीका की निगाहें टी-20 विश्व कप के लिए अपने सभी विकल्पों को आजमाने कर अपनी तैयारियों को रफ्तार देने की है।
भारत की टी-20 क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे सूर्य कुमार यादव ठीक ही कहा कि आईपीएल 2024 के 14 मैच ही खासतौर पर खिलाडिय़ों को टी-20 विश्व कप के लिए तैयार करने में मददगार साबित होंगे। भारत के चीफ कोच द्रविड़ और चयनकर्ता भी खासतौर पर अनुभवी धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर असमंजस में हैं कि वे टी-20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। न तो चयनकर्ता और न ही खुद रोहित और विराट इस बाबत खुल कर इस बाबत कुछ नहीं कह रहें कि वे इस टी-20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं अथवा नहीं। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के साथ रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज निश्चित रूप से अगले साल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में अब ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल के बतौर सलामी बल्लेबाज, रिंकू सिंह व जीतेश शर्मा के बतौर फिनिशर तथा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, 2023 के साथ टी-20 के सबसे कामयाब गेंदबाज अर्शदीप सिंह मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो टी-20 मैचों में आजमा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका भी इस टी-20 सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैच सहित कुल चार मैच ही टी-20 विश्व कप से पहले खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्जर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओटनील बर्टमैन और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रिटजकी को बाकी दो मैच में आजमा सकती है। भारत के नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई खासतौर पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मरक्रम, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर और हेनरिक क्लोसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पर लगाम ही नहीं बल्कि आउट कर खुद का भारत की टी-20 विश्व कप टीम में स्थान बनाने का मजबूत दावा पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। साथ ही खासतौर पर बीच के ओवर में बिश्नोई उपकप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडरों मार्को येनसन, जेरल्ड कोइत्जी, एंडिले फेलुकवायो और डोनोवन फरेरा को सस्ते में आउट कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचने अथवा बड़ा स्कोर के पार पहुंचाने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
मैच का समय: रात साढ़े आठ बजे से