भारत पलटवार कर ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वन डे मैच जीत कर सीरीज में बराबरी पाने को बेताब

India are eager to bounce back and win the second ODI against Australia to level the series

  • भारत को एडिलेड में कामयाब रहे विराट से बड़ी पारी की आस
  • ऑस्ट्रेलिया की निगाहें लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक डे टीम भारत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच में सात विकेट से हारने के बाद अब पलटवार कर एडिलेड में उससे दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीत तीन मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी को बेताब है। भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों पर्थ में सीरीज के पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचो में हार अगस्त 2024 में श्रीलंका से कोलंबो में हार के बार उसकी पिछले नौ वन डे मैचों में पहली हार थी। भारत अब रोहित शर्मा की तरह केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे एडिलेड के मैदान पर खासे कामयाब रहे अपने सदाबहार बल्लेबाज विराट कोहली से एक बड़ी पारी के साथ जीत की आस करेगा। मौजूदा कप्तान शॉन मार्श की 131 रन की तेज पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन के पहाड़ के से स्कोर का पीछा करते हुए विराट कोहली के 104 रन की बदौलत भारत ने 2019 में एडिलेड में मेजबान टीम से पिछला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच चार गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से जीता था। विराट और रोहित टेस्ट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा चुके हैं। अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर अलेक्स कैरी की टीम में वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की निगाहें एडिलेड में जीत के साथ 2-0 की बढ़त के साथ वन डे सीरीज जीतने पर लगी हैं।

भारत के रोहित, कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और के एल राहु़ल को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड व मिचेल स्टार्क के पिच से हासिल अतिरिक्त उछाल से शुक्रवार को चौकस रहने की जरूरत होगी। हेजलवुड और स्टार्क का बतौर तेज गेंदबाज साथ निभाने के लिए मिचेल ओवल भी मौजूद रहेंगे। वहीं विराट कोहली को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए शुक्रवार को मात्र 54 रन की दरकार है। भारत के साथ दुनिया की तीसरे नंबर की वन डे टीम ऑस्ट्रेलिया भी बदलाव के दौर से गुजर रही है। चोट के कारण फिलहाल अपने तुरुप के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया का उपलब्ध नहीं होना भी भारत को बहुत अखर रहा है । हार्दिक का बतौर ऑलराउंडर कोई जवाब नहीं और उनमें अपने दम भारत को मैच जिताने का माद्दा है पर उनकी दिक्कत यह है कि वह बराबर अपनी फिटनेस को लेकर जूझते रहते हैं । यही कारण है कि भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को बांए हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव पर तरजीह दे रहे हैं। एडिलेड की बाउंड्री छोटी है और बहुत मुमकिन है भारत इसी के चलते फिर बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एकादश से बाहर ही रख कर बतौर स्पिनर उंगलियों से गेंद को स्पिन कराने वाले बाएं हाथ के अक्षर पटेल और बल्लेबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के साथ ही उतरे।

भारत के लिए एडिलेड में शुक्रवार को दूसरे वन डे में पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल की जगह केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए भेजना बेहतर विकल्प होगा। भारत ने पहले वन डे में रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रूप में शुरू के चार विकेट मात्र 45 रन पर खो दिए थे। भारत को दूसरा वन डे जीत में एक एक की बराबरी के साथ सीरीज में वापसी करने के लिए इन चारों को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत गेंदबाजी संयोजन में फिर आलोचकों के निशाने पर चल रहे नौजवान तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह जरूर लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एकादश में शामिल करने की सोच सकता जो कि अपने लंबे के चलते पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल करने की क्षमता के चलते ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड और कप्तान शॉन मार्श के लिए खासी दिक्कतें पेश कर सकते हैं।

एडिलेड का मैदान विराट कोहली को बहुत रास आता है और इस मैदान पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में -पांच टेस्ट में तीन शतक सहित 141 रन के सर्वोच्च स्कोर सहित 527, चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 रन के सर्वोच्च स्कोर के दो शतकों सहित 244 रन व तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 90 रन के सर्वोच्च स्कोर सहित 204- में 12 मैचों में कुल पांच शतकों सहित 975 रन बनाए है। एडिलेड में विराट ने चार वन डे अतर्राष्ट्रीय मैचों में 18, 15, 107 और 104 रन बनाए हैं। विराट इस मैदान पर भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर की तरह वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 11 अर्द्धशतक शतक जड़ चुके हैं। विराट यहां वह शुक्रवार को भी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में अर्द्धशतक जड़ते हैं तो यह उनका 12 अर्द्बशतक होगा और इसके साथ सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पनी पिछली पांच पारियों में तीन बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं विराट की तरह अब भारत के लिए केवल वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच ही खेल रहे रोहित शर्मा को एडिलेड के मैदान पर अपने पहले अर्द्धशतक की तलाश है और इस मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 43 रन रहा हे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविज हेड को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे करने के लिए मात्र 50 रन चाहिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और शेन वॉर्न की तरह 250 विकेट पखरे करने के लिए पांच विकेट और चाहिए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट और अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आदत के मुताबिक हर विदेशी बल्लेबाज की तरह भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को निशाना बनाना शुरू कर दिया। विराट के पर्थ में पहले वन डे में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। इस पर शॉर्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर शॉट खेलने को मजबूर कर उन्हें सस्ते में आउट करने की कोशिश करेंगे। वहीं पॉन्टिंग न कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज प्रदर्शन तय करेगा कि ये दोनों भारत के लिए 2027 में वन डे क्रिकेट विश्व कप में खेलेंगे या नहीं और क्योंकि इन दोनों के लिए अगले दो बरस तक अपनी लय जारी रखना बड़ी चुनौती होगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में वन डे अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पिछली चार पारियों मे शॉन मार्श ने दो बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। भारत के तोप बल्लेबाज के एल राहुल ने पिछली 11 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक भी अर्द्धशतक नही जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविज हेड एडिलेड के मैदान पर रनों के लिए जूझते रहे हैं और इस मैदान पर केवल तीन बार 30 रन के पार पहुंच पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने पिछले पांच में से तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और उसकी कोशिश एडिलेड में शुक्रवार को लगातार दूसरा मैच भी जीत मौजूदा वन डे सीरीज जीतने की होगी। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में पिछले दो वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं।
एडिलेड (दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय) : सुबह 9 बजे से।