- भारत के लिए अर्शदीप व वरुण ने चटकाए तीन-तीन विकेट
- कप्तान सूर्य, संजू व हार्दिक ने खेली भारत के लिए तूफानी पारियां
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मैन ऑफ द’ मैच रफ्तार के सौदागर अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती द्वारा चटकाए तीन- तीन विकेटों तथा कप्तान सूर्य कुमार यादव ( 29 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), सलामी* बल्लेबाज संजू सैमसन (29 रन, 19 गेंद, छह चौके) और हार्दिक पांडया (39* रन, 16 गेंद, दो छक्के,पांच चौके) की तूफानी पारियों की बदौलत नौजवान खिलाड़ियों से भारतीय टीम ने अनुभवी बांग्लादेश को ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार रात सात विकेट से हरा कर 1-0 की बढ़त ले ली। भारत के लिए रविवार को रफ्तार के सौदागर मयंक यादव अृर ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी ने अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का कामयाब आगाज कर छाप छोड़ी। भारत की इस टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांडया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सहित इस साल के शुरू में टी 20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के तीन सदस्य शामिल थे।
रफ्तार के सौदागर अर्शदीप सिंह (3/14), हार्दिक पाडया (1/26) मयंक (1/21) की त्रिमूर्ति की धार के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/31) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन (1/ 12) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर 19.5 ओवर में मात्र 127 रन पर ढेर कर दिया। भारत की रफ्तार की नई सनसनी कहे जाने 22 बरस के मयंक यादव ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करते हुए अपने दूसरे ओवर में महमूदुल्लाह ( 1 रन, दो गेंद) को डीप पॉइंट पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करा अपना पहला और एकमात्र विकेट चटकाया लेकिन अपनी रफ्तार से उन्होंने बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों को खासा आतंकित किया। कप्तान नजमल हसन शांतो (27 रन, 25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और आलराउंडर मेहदी हसन मिराज (35* रन, 32 गेंद, तीन चौके) को छोड़ कर बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आए।
जवाब में अभिषेक शर्मा (16 रन, 7 गेंद,एक छक्का व दो चौके) और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी का तेज आगाज कर दो ओवर में 25 रन जोड़े थे कि तभी एक तेज रन चुराने की कोशिश में अभिषेक को तौहीद हृदय ने रन आउट कर दिया। संजू सैमसन ने कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ तेजी से स्कोर को आगे बढ़ा दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़ भारत के स्कोर को 5.3 ओवर में 65 रन पर पहुंचाया था कि तभी बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मु्स्तिफजुर रहमान की गेंद को उड़ने के फेर में डीप स्कवॉयर पर जाकेर अली को कैच थमा दिया। भारत के स्कोर में 15रन और जुड़े कि संजू सैमसन ने ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने में रिशद हुसैन को कैच थमा दिया। नीतिश रेड्डी (16 *रन, 15 गेंद, एक छक्का) और हार्दिक पांडया ने चौथे विकेट के लिए मात्र चार ओवर में 52 रन की अटूट भागीदारी कर भारत के स्कोर को 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन पर उसे आसान जीत दिला दी। हार्दिक पांडया ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के तीसरे और पारी के 12 वें ओवर की तीसरी व चौथी गेंद पर चौका जड़ने के बाद पांचवीं पर छक्का जड़ भारत को एकदम आसान जीत दिलाई
इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिटन दास (4 रन, 4 गेंद, एक चौका) और परवेज हुसैन इमोन (8 रन , 9 गेंद एक छक्का) को अपने शुरू के दो ओवर में आउट कर बांग्लादेश की सलामी जोड़ी को मात्र 14 रन के भीतर आउट कर पैवेलियन भेज शुरू में दो करारे झटके दिए की उसकी पारी संभल ही नहीं पाई। अर्शदीप ने अपने चौथे व पारी के आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (1 रन, 5 गेंद) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट लेने के साथ बांग्लादेश की पारी समेट दी। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तौहिद हृदय (12 रन, 18 गेंद, दो चौके) को बड़ा स्ट्रोक खेलने को ललचा कर लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांडया के हाथों कैच करा अपना पहला विकेट लेने के बाद तेज फ्लिपर से जाकेर अली (8 रन, 6 गेंद, एक छक्का) को बोल्ड कर दिया और रिशद हुसैन (11 रन, 5 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को पारी के 14वें ओवर में हार्दिक पांडया के हाथों कैच करा अपना पारी का तीसरा विकेट चटका कर बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 93 कर दिया। तस्कीन अहमद (12 रन, 13 गेंद, एक चौका)ने हार्दिक पांडया की गेंद पर तेज सिंगल चुराने की कोशिश की लेकिन अर्शदीप ने बढ़िया थ्रो से रनआउट कर बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 116 रन कर दिया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि शौरीफुल इस्लाम (0) के बोल्ड कर दिया। अर्शदीप ने मुस्तफिजुर रहमान (1) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी ही समेट दी।