भारत ने मलयेशिया को हरा फाइनल में स्थान बना पुरुष हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया

  • भारत एशिया कप हॉकी 5 के फाइनल में पाक से भिड़ेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान मोहम्मद रहील (9वें, 16 वें, 24 वें, 28 वें मिनट) के हैट्रिक सहित चार तथा मनिंदर सिंह(दूसरे मिनट), पवन राजभर(13 वें मिनट), सुखविंदर सिंह(21 वें मिनट), डिप्सन टिर्र्की (22 वें मिनट), जुगराज सिंह (23 वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29 वें मिनट) के एक -एक गोल की बदौलत भारत ने मलयेशिया को पहले पुरुष हॉकी 5 एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में भी शनिवार को सलाला(ओमान) में 10-4 से शिकस्त दी। मलयेशिया के लिए कप्तान अकीमुल्लाह अनुआर (सातवें व 19 वें मिनट) ने दो तथा अबू इस्माइल (चौथे मिनट) अबू इस्माइल (चौथे मिनट) व मुहम्मद दिन (19वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। भारत ने मलयेशिया को इलीट पूल मैच में भी ७-५ से शिकस्त दी थी।

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत की कोशिश अब पाकिस्तान को फाइनल में हरा खिताब जीत कर उससे इलीट पूल मैच में मिली 4-5 की हार का हिसाब चुकता करने की होगी पाकिस्तान ने ओमान को पहले सेमीफाइनल में 7-3 से हराया। भारत और पाकिस्तान की टीम ने पुरुष हॉकी 5 एशिया कप 2023 के फाइनल में स्थान बनाने के साथ 2024 में होने वाले एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।