हेलिडे और गेज के अर्द्धशतक भी न्यूजीलैंड के काम न आए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना के मौजूदा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में जड़े अपने अपने पहले शतकों , जेमिमा राॉड्रिग्ज के अविजित अर्द्धशतक और अनुभवी तेज गेदबाज रेणुका ठाकुर (2/25) औेर क्रांति गौड़ (2/48) रफ्तार के साथ दिखाई धार की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को नवी मुंबई में बेहद अहम लीग मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 53 रन से हरा कर छह मैचों में तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत ने बृहस्पतिवार की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका, ऑ्स्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों पिछले लगातार तीन मैचों की हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया। k न्यूजीलैंड की टीम बृहस्पतिवार को भारत से हार कर सेमीफाइनल की होड़ से हो गई। शतक जड़ने के साथ तीन बेहतरीन कैच लपकने वाली भारत की उपकप्तापन स्मृति मंधाना को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। ब्रुक हेलिडे और विकेटकीपर इजाबेल गेज के अर्द्धशतक भी न्यूजीलैंड के काम न आए।
सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना के मौजूदा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में जड़े अपने अपने पहले शतकों और जेमिमा राॉड्रिग्ज के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने नवी मुंबई में न्यूजीलैंड द्वारा अहम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर बारिश से आई बाधा के चलते भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का पहाड़ का सा स्कोर खड़ा किया। जेमिमा राॉड्रिग्ज 55 गेंद खेल कर 11 चौकों की मदद से 76 तथा ऋचा घोष एक गेंद खेल कर एक चौके की बदौलत चार रन बनाकर अविजित रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर भारत की पारी की अंतिम पूर्व गेंद पर रॉजमेरी मायर की गेंद पर पॉइंट पर कार्सन को कैच थमा जब तीसरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुई तब भारत का 336 रन था। भारत ने 48 ओवर में जब दो विकेट पर 328 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा और तब जेमिमा रॉड्रिग्ज 51 गेंद खेल कर दस चौकों की मदद से 69 और हरमनप्रीत कौर दस गेंद खेल का एक चौके की मदद से दस रन बना क्रीज पर थीं। तेज गेंदबाज रॉजमेरी मेर (1/52), लेग स्पिनर एमिलिया केर (1/69) और मध्यम तेज गेंदबाज सूजी बेटस (1/40) न्यूजीलैंड की कामयाब गेंदबाज रहीं। बारिश के कारण करीब आधा घंटा खेल रुका और मैच को तब प्रति टीम 49-49 ओवर का कर दिया गया।
जवाब में ब्रुक हेलिड ( 81 रन, 84 गेंद, एक छक्का, नौ चौके ) के स्नेह राणा की गेंद पर जेमिमा रॉड्रिग्ज द्वारा टपकाए कैच की मदद से बनाए अर्द्बशतक और रिवर्स स्वीप का बढ़िय इस्तेमाल कर चौके जड़ने वाली विकेटकीपर इजाबेल गेज (अविजित 65, 51 गेंद, दस चौके ) के साथ छठे विकेट की 72 रन की भागीदारी,अनुभवी एमिलिया केर (45 रन, 53 गेंद, चार चौके) और सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्रीमर (30 रन, 25 गेंद, एक छक्का, 5 चौके ) की उपयोगी पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मिले जीत के लिए मिले 44 ओवर में 325 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 271 रन बना ही पाई और हार कर बाहर हो गई।
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना 114 वां अंतराष्ट्रीय वन डे मैच खेलते हुए अपना 14 वा वन डे अंतराष्ट्रीय शतक पूरा किया। अब स्मृति मंधाना वन डे अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (15 शतक) से रिकॉर्ड से मात्र एक शतक दूर है। स्मृति अतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में 34 अर्द्धशतक भी जड़ चुकी हैं। स्मृति मंधाना (5194 रन) महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सूजी बेटस (5088 रन) को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला ओपनर बन गई। प्रतीका प्रतीका रावल (122 रन, 134, दो छक्के, 13 चौके) ने अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट की 212 रन तथा खुद दूसरी बल्लेबाज के रूप में लेग स्पिनर एमिलिया केर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बदलू फील्डर हाना रो को लॉन्ग ऑफ पर कैच थमाने से पहले जेमिमा राॉड्रिग्ज के साथ 76 रन की भागीदारी कर भारत को बड़ा स्कोर करने में मदद की। स्मृति मंधाना (109 रन, 95 गेंद, चार छक्के, दस चौके ) न्यूजीलैंड की सूजी बेटस की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिड विकेट पर लपकी गई और भारत ने अपना पहला विकेट 34 वें ओवर में 212 रन पर खोया। पारी के 40 वें ओवर में प्रतीका रावल (108) को तब जीवनदान मिला जब सूजी बेटस की गेंद पर लॉ्न्ग ऑन पर उनका कैच छूट गया तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 249 रन था। प्रतीका ने मध्यम मेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर के छठे और पारी के 38 वें ओवर की पहली गेंद ड्राइव कर पॉइंट पर एक रन ले 122 गेंद खेल कर 13 चौकों की मदद से अपना दूसरा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा किया। स्मृति ने पारी के 31 वे और मध्यम तेज गेंदबाज जेस केर के छठे ओवर की तीसरी गेंद को स्वीपर कवर पर ड्राइव कर 88 गेंद खेल तीन छक्कों और दस खेल छक्कों और चौकों की मदद से अपना 14 वां वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा किया और उनका मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप का यह पहला शतक है। प्रतीका रावल ने पारी के 23 वें और न्यूजीलैंड की मध्यम तेज गेंदबाज रॉजमेरी मायर के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद को ड्राइव कर एक लेकर 75गेंद खेल का सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इस ओवर में स्मृति ने दो चौके जड़े व इसमें भारत ने 11 रन जोड़े।
जवाब में सलामी बल्लेबाज सूजी बेटस (1 रन, 6 गेंद) ने भारत की नवोदित तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की ऑफ स्टंप से बाहर पिच हुई गेंद को उड़ाने की कोशिश और प्रतीका रावल ने कवर पॉइंट से दौड़ कर बढ़िया कैच लपक उन्हें आउट किया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट एक रन पर खो दिया। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया पिल्मर (30) एमिलिया केर के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़ कर भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर की स्विंग से मात खा गई और गेंद उनके बल्ले से टकरा कर उनका विकेट ले उड़ी और न्यूजीलैंड ने पारी के दसवें ओवर में दूसरा विकेट 51 रन पर खो दिया। न्यूजीलैंड के स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि कप्तान सौफी डिवाइन ( 6 रन, 9 गेंद, एक चौका ) ने रेणुका ठाकुर मिडल स्टंप पर पड़ कर ऑफ स्टंप की मूव होती गेंद को खेलने से चूकी और बोल्ड हो गई। हेलीडे (26 रन) ने ऑफ स्पिनर स्नेह राणा के चौथे ओवर की दूसरी गेंद को उड़ाने गई लेकिन मिड विकेट पर जेमिमा रॉड्रिग्ज कैच लपकपे ये चूक तब न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पा 112 रन था लेकिन इसी ओवर की पांचवीं फ्लाइटेट गेंद पर अनुभवी एमिलिया केर (45 रन, 53 गेंद, चार चौके) ने स्लॉग स्वीप करने गई लेकिन स्मृति मंधाना ने शॉर्ट मिड विकेट पर तेज कैच लपक कर उन्हें पैवेलियपन लौटाया और न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 116 पर खोया और इसके साथ उनकी और हेली की चौथे विकट की 56 रन की भागीदारी टूट गई । स्पिनर प्रतीका रावल ने बल्लेबाज मैडी ग्रीन (18 रन, 20 गेंद, 2 चौके )को क्रीज छोड़ आगे बढ़ते देख अपनी लेंग्थ कुछ खींच ली और क्रांति गौड़ ने एक्सट्रा कवर पर बढ़िया कैच लपका और न्यूजीलैंड ने पांचवां विकेट 154 रन पर खो दिया। बाएं हाथ की स्पि2 226पर खोया। क्रांति गौड़ ने जेस केर (18 रन, 13 गेंद 2 छक्के) को बैकवर्ड पॉइंट पर कैच करा 43 वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 261 कर दिया अगले और मैच के आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने रॉजमेरी मेर (1 रन, 3 गेंद) को लॉन्ग ऑन पर स्मृति मंधाना के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड को 44 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन पर रोक भारत को जीत दिला अंतिम चार में पहुंचा दिया।





