भारत की टीम स्विटजरलैंड को हरा लगातार तीसरी जीत से जू पुरुष हॉकी विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में

India beat Switzerland to reach the quarter-finals of the Men's Hockey World Cup with their third consecutive win

भारत के लिए मनमीत और शारदा ने दागे दो दो गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर बर्थडे बॉय मनमीत सिंह के पहले क्वॉर्टर में दागे दो बेहतरीन मैदानी तथा ड्रैग फ्लिकर शारदा नंद तिवारी के पहले और आखिरी क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत दो बार चैंपियन रहे भारत ने स्विटजरलैंड को मदुरै में अपने तीसरे और आखिरी मैच में 5-0 से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ पूल बी में शीर्ष पर रह कर मंगलवार को 14 वें एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप तमिलनाडु 2025 के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया। भारत को अपनी इस जीत के लिए स्विटजरलैंड से उम्मीद से ज्यादा संघर्ष कराया। बेशक भारत ने अपने पूल के सभी तीनों बिना कोई गोल खाए जीते लेकिन स्विटजरलैंड ने पहले क्वॉर्टर में तीन गोल गोल खाने के बाद न केवल अपने किले की खासी मुस्तैदी से चौकसी की बल्कि भारत के गोल पर कई खतरनाक हमले भी बोले। तीसरे क्वॉर्टर में भारत के गोलरक्षक प्रिंसदीप ने यानिक हग के पेनल्टी सटोक को रोका।भारत ने अपने पूल चरण में तीन मैचों में 29 गोल किए लेकिन एक भी गोल नहीं किया।

भारत के लिए दो गोल करने वाले शारदानंद तिवारी मैच ऑफ द’ मैच रहे। मैच के बाद शारदा नंद ने कहा, ‘हमने मैच से पहले स्विटजरलैंड टीम के विडियो देखे और उसी के मुताबिक रणनीति को मैच में अंजाम दिया।’

स्विटजरलैंड ने पहले ही मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल जरूर किए लेकिन भारत के गोलरक्षक प्रिंसदीप सिंह ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन्हें रोक कर बेकार कर दिया। अर्शदीप सिंह के पास पर मनमीत सिंह ने दूसरे मिनट में घुस कर गोल कर भारत का खाता खोल कर अपने जन्मदिन का जश्न बढ़िया ढंग से मनाना। अंकित पाल के बढ़िया स्लैप शॉट पर मनमीत ने मैच 11 वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-0 कर दिया। भारत को मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर अपना तीसरा जूनियर विश्व कप खेल रहे शारदानंद तिवारी ने तेज उंचे ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले 3-0 से आगे कर दिया। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन अनमोल एक्का के फ्लिक को स्विटजरलैंड के गोलरक्षक टिमो ग्राफ ने इसे रोक कर बेकार कर दिया। स्विटजरलैंड के गोलरक्षक टिमो ग्राफ ने करीब आधा दर्जन गोल बचाए अन्यथा भारत की जीत का अंतर दुगुना होता। स्ट्राइकर अर्शदीप सिह ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले रिवर्स हिट जमा गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

यानिक हग को गोलरक्षक प्रिंसदीप सिंह के गलत ढंग से रोकने पर स्विटजरलैंड को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से क्षण भर पहले पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन गोलरक्षक प्रिंसदीप सिंह ने इसे मुस्तैदी से रोक कर स्विटजरलैंड को गोल करने से रोक दिया। तीसरे क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और भारत की 4-0 की बढ़त बरकरार रही। भारत को शुरू के तीन क्वॉर्टा में चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसके लिए दूसरे पर शारदा नंद तिवारी ने दूसरे पर गोल किया। वहीं स्विटजरलैंड को तीन पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाया। मनमीत को गलत ढग से रोकने पर छठे पेनल्टी कॉर्नर को शारदानंद तिवारी ने बढ़िया ड्रैग से अपना मैच का दूसरा गोल कर भारत की बढ़त मैच के 54 वें मिनट में 5-0 कर दी और यही मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।