- गोलरक्षक माधुरी के चार बचाव व मुमताज के सडनडेथ में गोल से भारत जीता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गोलरक्षक माधुरी किंडो के शूटआउट में लगातार तीन बचाव के बाद सडनडेथ में किए बेहतरीन बचाव सहित किए कुल चार गजब के बचावों और मुमताज खान के निर्णायक गोल की बदौलत अंतिम आठ की होड़ से बाहर हो चुके भारत ने न्यूजीलैंड को मंगलवार रात सांतियागो में एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 में नौंवे से 16 स्थान के लिए खेले गए मैच मे सडनडेथ शूटआउट में 3-2 से शिकस्त दी। दोनों टीमें निर्धारित समय तक तीन-तीन से बराबर थीं। निर्धारित समय में भारत के लिए रुपानी कुमारी (आठवें मिनट), ज्योति छत्री (17 वें मिनट) और सुनीलिता टोपो (53 वें मिनट) ने जबकि न्यूजीलैंड के लिए इजाबेल स्टोरी(11 वें मिनट), मेडलिन हैरिस(14 वें मिनट) और रियाना फो(49 वें मिनट ) ने एक एकगोल किया।
इस सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुंकाबले में भारतीय जूनियर हॉकी टीम दो बार पिछडऩे के बावूजद गोल निर्धारित समय में बराबरी पाने में कामयाब रही और मैच शूटआउट में खिंच गया। शूट आउट में भारत के लिए साक्षी राणा और कप्तान प्रीति ने और न्यूजीलैंड की ओर से हाना कोटर और रिआना फो ने गोल किए और मैच सडनडेथ में खिंच गया। मुमताज ने सडनडेथ में गोल कर भारत 3-2 से जीत दिला दी। भारत की गोलरक्षक माधुरी किंडो ने शूटआउट में तीन बेहतरीन बचाव करने के बाद सडनडेथ में न्यूजीलैंड के पहले प्रयास को नाकाम किया। मुमताज खान ने सडनडेथ में अपने पहले प्रयास में गोल कर भारत को जीत दिला कर ही दम लिया।
भारत ने अपने पिछले मैच की तरह भारत की जूनियर टीम ने बराबर न्यूजीलैंड के गोल पर दबाव बनाया। न्यूजीलैंड के जवाबी हमलों के बावजूद भारत की जूनियर टीम ने अपनी लय बनाए रखी। रूपानी कुमारी ने आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत का खाता खोला। इजाबेल स्टोरी ने तीन मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर न्यूजीलैंड को एक एक की बराबरी दिला दी। मेडलिन हैरिस ने तीन मिनट बाद बढिय़ा मैदानी गोल कर न्यूजीलैंड को 2-1 से आगे कर दिया। ज्योति छत्री ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल से भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी। रियाना ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर न्यूजीलैंड को 3-2 से आगे कर दिया। सुनीलिता टोपो ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 3-3 की बराबरी दिला मैच शूटआउट में खींच दिया।
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ज्योति छत्री ने कहा, ‘ हमने मैच में जिस तरह वापसी की उससे हमें खुद पर फख्र है। शूटआउट में दो गोल से पिछडऩे के बाद भी हमने हार नहीं मानी। खासतौर पर गोलरक्षक माधुरी किंडो के गजब के मुस्तैद प्रदर्शन को सलाम।’