भारत पलटवार कर द.अफ्रीका से तीसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय जीत सीरीज में 2-1 से आगे

India bounce back to win the third T20I against South Africa to take a 2-1 lead in the series

  • अर्शदीप, हर्षित, वरुण व कुलदीप ने दो दो विकेट चटका द.अफ्रीका को 117 पर ढेर किया
  • भारत के कप्तान सूर्य और उपकप्तान शुभमन फिर सस्ते में आउट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की चौकड़ी के आपस में बांटे आठ विकेट तथा विस्फोटक अभिषेक शर्मा की 18गेंदों पर तीन छ्क्कों व तीन चौकों की मदद से 35 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पलटवार कर मेहमान दक्षिण अफ्रीका को रविवार को धर्मशाला में तीसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1की बढ़त ले ली। भारत जीता जरूर लेकिन उसके कप्तान सूर्य कुमार यादव (12 रन) और उपकप्तान शुभमन गिल (28) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

भारत के सदाबहार जसप्रीत बुमराह के निजी कारणों से हटने के बाद बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह (2/13), बेवजह आलोचकों के निशाने पर रहने वाले हर्षित राणा ((2/34), रफ्तार के साथ धार दिखा कर और दुनिया के नंबर 1 टी 20 गेंदबाज मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/11) बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/12ने स्पिन का जाल बुनते हुए दो दो विकेट चटका कर कप्तान एडन मरक्रम ( 61 रन, 46 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के अर्द्धशतक और उनकी डॉनोवॉन फरेरा (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ छठे विकेट की 25 रन की भागीदारी के बावजूद मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया। ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और शिवम दुबे ने अपने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाए।

जवाब में शुभमन गिल (28 रन, 28 गेंद, 5 चौके) की अभिषेक शर्मा(35) के साथ 5.2 ओवर में पहले विकेट की 60 और खुद आउट होने से पहले तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट की 32 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 15.5ओवर में तीन विकेट खोकर 120 रन बना कर आसानी से मैच जीत लिया। तिलक वर्मा 34 गेद खेल तीन चौकों की मदद से 26 और शिवम दुबे चार गेंद खेल कर एक छक्के व एक चौके की बदौलत दस रन बना नॉटआउट रहे। शिवम दुबे ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओटलिन बार्टमैन की की चौथी गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का जड़ा और फिर अगले गेंद की मिडविकेट के बीच से पुल कर भारत को मैच जिता दिया।

अभिषेक शर्मा (35) सबसे पहले जब कार्बिन बॉश की गेंद को उड़ाने की कोशिश मे कवर में पीछे छोड़ कर मरक्रम के हाथों लपके गए।शुभमन गिल ने मार्को येनसन की ऑफ स्टंप के बाहर से कोण बनाते गेंद को थर्डमैन के बीच से निकालने की कोशिश में बोल्ड हो गए और भारत ने दूसरा विकेट 12 वें ओवर में 92 रन पर खो दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की गेंद को फाइन लेग की उपर से उड़ाने की कोशिश में बार्टमैन के हाथों लपके गए और भारत ने अपना तीसरा विकेट पारी के 15 वेंओवर की चौथी गेंद पर 109 पर खोया।

इससे पहले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने चौथे व पारी के आखिरी ओवर में ऑनरिक नोकिया (12 रन, 12 गेद, एक छक्का) और ऑटनिल बार्टमैन(1) के विकेट चटकाए। जब मरक्रम खतरनाक होते दिखे तो पारी के 19 वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के लिए मजबूर कर विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथें कैच करा कर पैवेलियन लौटाया। हर्षित राणा के अपने चौथे ओवर और आखिरी ओवर में महंगा साबित होने को छोड़ कर भारतीय गेंदबाजों ने एक गेंदबाजी इकाई के रूप में दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों पर ऐसा शिकंजा कसा की वे रनों के लिए तरस गए। भारतीय क्षेत्ररक्षकों वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, शिव दुबे ने यदि कुछ जरा मुश्किल कैच लपक लिए होते तो दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 रन के भीतर सिमट जाती। सीरीज के दूसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपनी दिशा से जूझने वाले अर्शदीप ने गेंद को खूब स्विंग कराया। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर की चौथी कोण बनाती भीतर आती गेंद पर सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स (0 रन, 3 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट किया औार दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट एक रन पर खोया। अगले आवर में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दूसरे मैचमें 90 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक ( 1 रन, 3 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका का एक रन पा दो विकेट कर दिया। डेवल्ड ब्रेविज (2 रन, 7गेंद)हर्षित राणा की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बोल्ड हो उनका दूसरा शिकार बने और दक्षिण अफ्रीका ने सात पर तीसरा विकेट खो दिया। हार्दिक पांडया ने अपने पहले और पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रस्टन स्टब्ज (9 रन, 13 गेंद) को विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथों कैच करा अवपे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का सौवां विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 30 दरन कर दिया। शिवम दुबे ने अपनी पहली गेंद पर बॉश(4 रन, 9 गेंद) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका स्कोर 13 वें ओवरपांच विकेट पर 67 कर दिया। 2 भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने आखिरी दो ओवर में पहले डॉनोवॉन फरेरा को स्लॉग स्वीप को मजबूर और बड़े शॉट खेलने में माहिर मार्को येनसन (2 रन 7 गेंद) को स्वीप खेलने पर मजबूर कर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 77 कर दिया।