सत्येन्द्र पाल सिंह
भारत ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/54) द्वारा रफ्तार के साथ धार दिखा गेंद से जड़े ‘पंजेÓ की बदौलत किस्मत का सहारा पाने वाले डैरल मिचेल के आक्रामक शतक बावजूद एक समय बहुत बड़े स्कोर की बढ़ती पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर धर्मशाला के मैदान पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अहम राउंड रॉबिन लीग मैच में निर्धारित 50 ओवर में 273 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी वन डे विश्व कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। न्यूजीलैंड ने आखिर छह विकेट छह विकेट पर खोए
डैरल मिचेल(130 रन, 127 गेंद, 5 छक्के, 9 चौके) पारी और शमी के आखिरी ओवर की अंतिम पूर्व गेंद को उड़ाने के फेर में उनकी और मैच की अंतिम डीप मिडविकेट के हाथों लपके गए। ट्रेंट बोल्ट के पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट होने से न्यूजीलैंड की पारी ठीक 50 ओवर में खत्म हुई। शमी ने अपने नौवें और अंतिम पूर्व में लगातार दो गेंदों पर मिचेल सेंटनर (1) और मैट हेनरी (0) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर 48 वें ओवर में आठ विकेट पर 260 रन का कर दिया। बड़े दिल वाले लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/73) ने पारी के शुरू में धुनाई होने के बाद आखिर के तीन ओवर में कप्तान टाम लैथम (5) और ग्लेन फिलिप्स (23) के सही वक्त पर विकेट निकाल कर भारत को मैच में वापस पकड़ बनाने में मदद की।
डैरेल मिचेल के दो जीवनदानों का लाभ उठा जड़े आक्रामक शतक और किस्मत के सहारे दो बार ले बचने रिव्यू के साथ पारी के शुरू में छूटे आसान कैच का लाभ उठाकर नौजवान बल्लेबाज रचिन रवींद्र (75 रन, 87 गेंद, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए179 की भागीदारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जाते लगे। भारत ने आखिरी दस ओवर में न्यूजीलैंड के छह विकेट मात्र 54 रन पर निकाल उसे विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरीं 15 ओवर में 86 रन पर आठ विकेट खोए।
रचिन रवींद्र (12) को मोहम्मद शमी के दूसरे गेंद की पहली गेंद पर अंपायर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट दिए जाने के फैसले को तीसरे अंपायर द्वारा पलटे जाने और इसी ओवर में अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों मिले जीवनदान के बाद पारी के 29 वे और मोहम्मद सिराज के नौवें ओवर में यॉर्कर पर अंपायर ने आउट दिया लेकिन फिर रिव्यू लेने पर आउट होने से बचे। रचिन रवींद्र अंतत: पारी के 34 वें मोहम्मद शमी के दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में उनकी ऑफ कटर को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए। रचिन के रूप में न्यूजीलैंड ने तीसरा विकेट 178 रन पर खोया। कप्तान टॉम लैथम (5) कुलदीप यादव के आठवें ओवर की अंतिम पूर्व सीधी रहती गेंद को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। न्यूजीलैंड के 37 वें ओवर में चौथा विकेट 205 रन पर खोने से भारत ने कुछ राहत महसूस की। ग्लेन फिलिप्स (23 रन, 26 गेंद, एक छक्का) कुलदीप यादव के दसवें और उनके आखिरी ओवर में उनकी गुगली को उड़ाने की कोशिश लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे और न्यूजीलैंड ने पांचवा विकेट पारी 45ओवर में 243 रन पर खोया और मार्क चैपमैन (6)ने जसप्रीत बुमराह के दूसरे स्पैल में उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में विराट कोहली के हाथों लपके । बाएं हाथ के नौजवान बल्लेबाज रचिन रवींद्र को किस्मत का खूब साथ मिला दो बार रिव्यू लिए जाने पर तीसरे अंपायर द्वारा फैसला पलटे जाने और मोहम्मद शमी की गेंद पर पारी के शुरू में बैकवर्ड पॉइंट पर रवींद्र जडेजा द्वारा कैच छोड़े के साथ डैरल मिचेल (49 व 69 रन) को पहले मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली और फिर कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर जसप्रीत बुमराह के टपकाए कैच महंगे पड़े। रचिन का पहले मोहम्मद शमी की गेंद और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के फैसले को उनके द्वारा रिव्यू पर तीसरे अंपायर ने फैसला पलटा। जब 11 वें ओवर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था तब रचिन (12) पहले तो शमी के दूसरे ओवरं अंपायर द्वारा उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच दिए जाने के खिलाफ रिव्यू पर आउट होने से बचे इसी ओवर में इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा पाइंट पर उनका कैच लपकने से चूके। यदि इस ओवर में रचिन आउट हो गए तो न्यूजीलैंड की पारी तभी बुरी लडख़ड़ा जाती।
भारत के नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे और पारी के चौथी ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे(0)को फ्लिक करने पर मजबूर किया और फॉरवर्ड स्कवॉयर लेग पर श्रेयस अय्यर ने कैप लपक कर पैवेलियन लौटाया न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट दिलाया। मोहम्मद शमी पारी के नौवें ओवर में जसप्रीत की जगह गेंद संभालते ही विल यंग (17 रन, 27 गेंद, 3 चौके) अपनी पहली ही गेंद को भीतर लाए और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरा विकेट 19 रन पर खो दिया। यंग का यह विकेट भले ही मोहम्मद शमी को मिला लेकिन इससे पहले ओवर में नौजवान साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें जिस तरह बांध कर रख दिया उससे वे दबाव में आ गए। पारी के 11 वें और मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रविंद्र (12) को विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका और अंपायर ने भी आउट दे दिया इस पर उन्होंने रिव्यू दिया औैर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट और इसी ओवर की पांचवी गेंद को रचिन ड्राइव करने गए लेकिन बैकवर्ड पॉइटंट पर (12) का कैच सबसे भरोसेमंद रवींद्र जडेजा से जब छूटा तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था। शुरू के 11 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 40 रन बनाए रचिन को दिए शमी की गेंद पर दिए जीवनदान का खामियाज भुगतते हुए अगले 11 ओवर में 67 रन दे दिए। वहीं पारी के 22 वें ओवर में रचिन ने जीवनदान को भुनाते हुए रचिन रवींद्र ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव गेंद पर एक रन लेकर 56 गेंद में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से मौजूदा विश्व कप में दूसरा अद्र्धशतक पूरा किया। मिचेल ने पारी के 25 वें और सिराज के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन ले तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की।
सिराज ने अपने इस ओवर में आठ रन दिए। न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में दो विकेट प 125 रन बनाए। पारी के 27 वें सिराज के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल(48) ने ऑफ स्टंप के बाहर से उनकी गेंद को पुल करने की कोशिश लेकिन मिड विकेट पर विराट उनका यह बेहद मुश्किल लपकने से चूक गए। मिचेल ने सिराज के इसी ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर 60 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से अपना अद्र्बशतक पूरा किया। रचिन (61) पारी के 29 वें अपने दूसरे स्पैल में सिराज के गेंद संभालने पर उनके नौवें ओवर की अंतिम पूर्व यॉर्कर को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन उनके रिव्यू लिए जाने पर तीसरे अंपायर ने एक बार फिर उन्हें नॉआउट दिया तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 141 रन था।