श्रीलंका को हल्के लेने की भूल नहीं कर सकता भारत

  • भारत को शुरू से ही दे दनादन की रणनीति पर फिर से विचार की जरूरत
  • सूर्य, ऋषभ, हार्दिक को मिडलओवर में तेज रन रफ्तार बनाए रखनी होगी
  • भारत को श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना होगा
  • श्रीलंका के स्पिनर तीक्ष्णा, हसरंगा व तेज गेंदबाज मधुषणका से चौकस रहना होगा
  • श्रीलंका के हसरंगा व भारत के विराट के बीच दिलचस्प मुकाबले की आस

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी और उस्ताद राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार को एशिया कप क्रिकेट के अहम सुपर 4 मैच एक गेंद के बाकी रहते मिली 5 विकेट से हार के बाद भारत को अब श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच में शुरू से ही दे दनादन की रणनीति पर फिर गंभीरता से विचार की जरूरत है। भारत को फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए सब कुछ भुलाकर अपना ध्यान मंगलवार को दुबई में श्रीलंका और बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान से सुपर 4 मैच जीतने पर लगाना होगा। अपनी क्षमता और अनुभव के लिहाज से मौजूदा चैंपियन भारत में श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराने का दम है। सुपर 4 में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें ही फाइनल खेलेंगी। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने ही सुपर 4 के अपने शुरू के मैच जीते हैं। भारत अपने घर में श्रेयस अय्यर और इशान किशन के बल्ले से धमाल से श्रीलंका का इस साल फरवरी में सूपड़ा कर उससे तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत मनोवैज्ञानिक लाभ की स्थिति में है। बावजूद इसके भारत मंगलवार को श्रीलंका को सुपर 4 मैच में हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकता है। इशान और श्रेेयस को एशिया कप के लिए भारत ने टीम में जगह ही नहीं दी है।

रवींद्र जडेजा के घुटने की चोट से दो मैचों के बाद बाहर होने और अभी भी फिट होने के लिए जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के उपलब्ध नहीं होने से भारत को सबसे ज्यादा मशक्कत अपने गेंदबाजी संयोजन को लेकर करनी पड़ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की श्रीलंका के शीर्ष और मध्यक्रम में दनुष्का गुणतिलक(38) ,चरित असालंका और भानुका राजपक्षे(31) जैसे अफगानिस्तान के खिलाफ उपयोगी पारियां खेलने वाले तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए भारत को सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना होगा। भारत को ऐसे में भारत को यह तय करना होगा कि वह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल या ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन में से कौन उसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होगा। एक विकल्प भारत के पास यह भी हो सकता है कि वह फिलहाल खासे महंगे रहे युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डïा को बाहर रख कर अक्षर और अश्विन को दोनों को एकादश में शामिल करे। ऐसे में बड़ा सवाल यह रहेगा कि भारत क्या दीपक हुड्डïा अथवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखकर अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को एकादश में जगह देगा।
कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन षणका के बल्ले से दमदार प्रदर्शन से श्रीलंका ग्रुप बी में मजबूत बांग्लादेश को मैच में अंतिम मैच में चार गेंदों के बाकी रहते तीन विकेट से हरा सुपर 4 में स्थान बनाने के बाद पांच गेंदों के बाकी रहते उसी अफगानिस्तान को दो विकेट से हरा अपनी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर पहुंच गई है, जिससे ग्रुप मैच वह आठ विकेट से हार गई थी। कुशल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए अब तक तीन मैचों में कुल सबसे ज्यादा 98 रन बनाए हैं लेकिन कप्तान दसुन षणाका ने खासतौर पर 45 रन की अनुकरणीय पारी खेल कर उसे जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ जिताया वह शानदार है। भारत के स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार (छह विकेट), हार्दिक(चार विकेट) और अर्शदीप सिंह(तीन विकेट) की त्रिमूर्र्ति को खास तौर पर पॉवरप्ले और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में श्रीलंका के कुशल मेंडिस और कप्तान षणाका को दे दनादन करने से रोकना होगा। भारत को जीतना है जरूरी है कि भुवनेश्वर, अर्शदीप और हार्दिक पांडया पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मैच के प्रदर्शन को भुला कर उसके खिलाफ ग्रुप ए के पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराएं।

पिछले पांच मैचों में11 विकेट चटकाने वाले कलाई के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई श्रीलंका के खिलाफ भारत की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। पाकिस्तान के हाथों सुपर मैच में बेहद करीबी मैच में हार के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (26), उपकप्तान केएल राहुल (28) और विराट कोहली (60) के रूप में भारत के शीर्ष क्रम के तीन दिग्गजों के रंग में आना उसके लिए सुखद रहा। खासतौर पर विराट कोहली (कुल 154 रन) तीन मैच में दो अद्र्धशतकों सहित जिस तरह रन बनाने में फिलहाल इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं उससे उनके भारत को रोहित और राहुल के साथ मिलकर तेज शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने की उम्मीद की जा सकती है। भारत के लिए रन बनाने में दूसरे नंबर पर चल रहे सूर्यकुमार यादव (99 रन), ऋषभ पंत और हार्दिक पांडया को खासतौर पर मिडल ओवरों में रनों की रफ्तार बनाए रखनी होगी। भारत के विराट कोहली व आईपीएल में उनकी आरसीबी से खेलने वाले श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा के बीच रोचक संघर्ष की आस है। भारत के बल्लेबाजों को श्रीलंका के लिए अब तक तीन-तीन विकेट लेने वाले लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा,व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुषणका के साथ दो-दो विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा व तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने से चौकस रहना होगा। श्रीलंका द्वारा ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा से ही अब तक के तीनों मैचों नई गेंद से गेंदबाजी कराने के मद्देनजर भारत के शीर्ष क्रम में इन दिग्गजों को आक्रामक रुख जारी रखते हुए जोश के साथ होश भी दिखाना होगा।

बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज(42 रन, 20 गेंद, 2 छक्के, 4 चौके, तीन कैच) को चौथे नंबर पर भेज पाकिस्तान ने भारत को उसी की चाल से मात दे पांच विकेट से जीत दर्ज कर उससे ग्रुप ए में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। भारत ने ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान केे खास तौर पर लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर नवाज और लेग स्पिनर शादाब की धार कुंद करने के लिए रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर भेजा था। जडेजा ने 35 रन की अहम पारी खेलने के साथ मैन ऑफ दÓ मैच हार्दिक पांडया के साथ मिलकर उसे बेहद भारत को दो गेंद के बाकी रहते पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। बदकिस्मती से पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांडया(3/25 व 33 रन*) और स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार(4/26) दोनों ही नहीं चले।

मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से