नीतिश रेड्डी मांसपेशी में खिंचाव के चलते शुरू के तीन मैचों से बाहर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने बारिश के चलते कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज की क्रिकेट सीरीज में बुधवार को बेनतीजा खत्म हुए पहले मैच में अपनी रंगत पा ली। भारत ने बारिश के चलते दूसरी बार खेल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 9.4 ओवर में एक विकेट खोकर 97 रन बनाए थे। ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी मांसपेशी में खिंचाव और नाक की दिक्कत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के शुरू के तीन मैचों से बाहर हो गए।
तब उपकप्तान शुभमन गिल 20 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 37 और कप्तान सूर्य कुमार यादव 24 गेंद खेल कर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 39 1रन बना कर खेल रहे और दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़ चुके थे। दूसरी बार आई बारिश इतनी तेज थी कि खेल आगे दुबारा शुरू ही नहीं हो सका और थोड़ी बाद अंतत: मैच को वहीं बेनतीजा खत्म करने की घोषणा कर दी गई। जब पहली बार बारिश आई तो भारत ने पांच ओवर के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ( 19 रन, 14गेंद, चार चौके) का विकेट खोकर 43 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा पारी के चौथे और तेज गेंदबाज नाथन एलिस के पहले ओवर की पांचवीं गेंद टखने के करीब आई गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर टिम डेविड को कैच थमा कर पैवेलियन लौट गए और भारत ने पहला विकेट 35 रन पर खो दिया। पहली बार जब बारिश के चलते खेल रोके जाने के बाद इस मैच को प्रति टीम 18-18ओवर का कर दिया गया।
अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में शुरू की। पहली बार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पहले ही ओवर में कूद कर उनकी गेंद को उड़ाने उतरे और उनकी गेंद पर एक चौका भी जड़ा।





