श्रीलंका के नौजवान स्पिनर वेलागे के ‘पंजे’ में फंसा भारत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने जरूर अद्र्धशतक जड़ा लेकिन उनको छोड़ भारत की स्पिन को खेलने में मजबूत समझे जाने वाली बल्लेबाजी श्रीलंका के 20 बरस के बाएं हाथ के नौजवान स्पिनर दिनुथ वेलागे (5/40) और कामचलाउ ऑफ स्पिनर चरित असालंका (4/18) के सामने वन डे एशिया कप क्रिकेट के उसके दूसरे सुपर 4 मैच में मंगलवार को कोलंबो में जिस तरह नाचती नजर आई वह शर्मसार करने वाला है। अपने अंतराष्टï्रीय वन डे करियर में वेलागे ने पहली बार पांच विकेट चटकाए। बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय भारत ने 47 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बनाए और तब अक्षर पटेल 29 गेंद खेल 15 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा(53, 48 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व शुभमन गिल(19 रन, 25 गेंद, दो चौके) की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए पहले विकेट के 11.1 ओवर में पारी की 80 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की और इसके बाद इशान किशन (33 रन, 61 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व केएल राहुल(39रन , दो चौके)ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इन दोनों भागीदारियों को छोड़ भारत के बल्लेबाज वेलागे की स्पिन के सामने असहाय ही दिखे। भारत के बल्लेबाज जिस तरह मंगलवार को स्पिनरों के खिलाफ जूझते दिखे उससे उसकी पाकिस्तान पर पहले सुपर 4 मैच में 228 रन से बड़ी जीत का नशा काफूर हो गया,

बेशक पिच स्पिनरों की मददगार थी लेकिन जिस तरह से भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली(3 रन, 12 गेंद) और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर वेलागे के शुरू के तीन ओवर के पांच ओवर के पहले स्पैल में छका मात्र 12 रन देकर और दूसरे स्पैल में केएल राहुल(39रन , दो चौके) और हार्दिक पांडया (5 रन, 18 गेंद) ने आउट किया वह उसके लिए अगले महीने अपने घर में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले जरूर चिंता की घंटी है। वहीं मूल रूप से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज और कामचलाउ ऑफ स्पिनर चरित असालंका ने इशान किशन (33 रन, 61 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को तथा फिर लगातार दो गेंदों पर पहले जसप्रीत बुमराह (5) और फिर कुलदीप यादव(0) को आउट किया।
कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर बेहतरीन अद्र्धशतक जड़ और अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल का साथ मिलकर भारत को तेज से 80 रन जोड़ भारत को कोलंबो में वनडे एशिया कप क्रिकेट के उसके दूसरे सुपर 4 मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। श्रीलंका के बाएं हाथ नौजवान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलागे ने अपनी पहली ही अदभुत गेंद पर शुभमन गिल (19 रन, 25 गेंद, दो चौके) को बोल्ड कर उनकी और रोहित की सलामी भागीदारी को तोड़ा और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर कोलंबो के मैदान पर लगातार चार शतक जडऩे वाले विराट कोहली (3) को शॉर्ट मिड विकेट पर कप्तान दसुन षणाका के हाथों कैच करा कर और अपने तीसरे ओवर पहली तेजी से घूमी एकदम नीची रही सीधी गेंद पर रोहित शर्मा (53 रन, 48 गेंद, दो छक्के और सात चौके) को बोल्ड कर अपने शुरू के तीन ओवर में चार रन के भीतर तीन विकेट चटका भारत के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 91 रन श्रीलंका की मैच में शानदार वापसी करा दी। भारत बिना क्षति 80 रन के बाद 11 रन जोड़ कर तीन विकेट गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। दुनिथ वेलागे पहला गेंदबाजी स्पैल रहा 5-1-12-3।

भारत ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज कसुन रजीता की गेंद पर सीधा छक्का जड़ अपना 248 वां वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच खेलते हुए अपने दस हजार रन पूरे किए और पारी के 14 वें और मतीशा पथिराना की पहली गेंद पर चौका जड़ 44 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। भारत ने जब बिना क्षति 11 ओवर में बिना क्षति 80 रन बनाए थे तब वह पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को पिछले मैच की तरह एक बार फिर बड़े स्कोर की ओर बढ़ता लग रहा था क्योंकि उसके कप्तान रोहित शर्मा ने खासतौर पर श्रीलंका के मतीशा पथिराना जैसे स्लिंजिंग एक्शन के कारण खेलने में बेहद मुश्किल दिखाई देने वाले गेंदबाज की जमकर धुनाई कर उनकी दिशा ही बिगाड़ दी थी। भारत के चीफ कोच ने ऐसे में विराट के आउट होने के बाद वेलागे की बाएं हाथ की स्पिन की काट के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन को भेजा। वेलागे ने अपने छठे और अपने दूसरे स्पैल के दूसरे ओवर में धीमी गेंद पर केएल राहुल (39 रन, 44 गेंद, दो चौके) को ड्राइव करने पर मजबूर खुद ही लपक कर अपना और श्रीलंका के लिए भारत की पारी में लगातार चौथा विकेट चटका उनकी और इशान किशन की चौथे विकेट की 63 रन की भागीदारी को तोड़ा। वेलागे की गेंद पिच ापर गिरने के बाद तेजी से घूमी और केएल राहुल पिछले पैर पर जाकर खेलने के फेर में उन्हें कैच थमा आउट हो गए। भारत ने केएल राहुल के रूप में अपना चौथा विकेट 30 वेंं ओवर की अंतिम गेंद पर 154 रन पर खोया। इशान किशन श्रीलंका के कामचलाउ ऑफ स्पिनर असालंका की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने के फेर में वेलागे को एक्सट्रा कवर पर कैच थमा बैठे और भारत ने 35 वें ओवर में पांच विकेट 170 रन पर गंवा दिए। दो ओवर बाद भारत के स्कोर में दो रन और जुड़े थे कि उपकप्तान हाार्दिक ने वेलागे की तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के फेर में विकेटकीपर मेंडिस को कैच थमा दिया। असालंका की तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने के फेर में रवींद्र जडेजा (4)ने विकेटकीपर मेंडिस को कैच थमा दिया और भारत ने अपना सातवां विकेट 178 रन पर 39 वें ओवर में खो दिया। असालंका ने पारी के 43 वें ओवर में पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह (5) को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव(0) को डिसिल्वा के हाथों कैच करा भारत का स्कोर 9 विकेट पर186 रन कर दिया।